मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने निदेषालय से प्राप्त निर्देषानुसार समस्त खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों को निर्देर्षित किया है कि वे अपने अधिन चिकित्सा संस्थानो में रोगियों की स्क्रीनिंग नियमित रूप से जारी रखे एवं इनफ्लूंएजा ए (एच1एन1) पॉजेटिव रोगी पाये जाने पर अविलम्ब जांच एवं उपचार की जांच एवं प्रोफाईलेक्टिक उपचार करते हुए जिला स्तर पर दैनिक सूचना भेजे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने निर्देषित किया है कि समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो में इनफ्लूंएजा ए (एच1एन1) रोग से संदिग्ध रोगियों के उपचार हेतु एक अलग से कमरा आवंटित करंे उसे चिन्हीत कर फिजिषियन चिकित्सक को रोगियों के उपचार करने हेतु निर्देर्षित करें साथ ही रोगी की गंभीर अवस्था होने पर तुरंत जिला एवं मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में रेफर करें। साथ ही चिकित्सा अधिकारी प्रभारी अपने क्षैत्र के विद्यालयों के षिक्षको को भी इस रोग के बारे में जानकारी देंवे जो सर्दी जुकाम के रोगियों का पता लगाकर संबंधित चिकित्सा संस्थान को सूचित करें। एएनएम/जीएनएम एवं आषा सहयोगिनीयों को भी पुर्व में इनफ्लूंएजा ए (एच1एन1) रोग के लक्षण एवं बचाव की जानकारी दी गई है जिसे वे अपने आमजन तक पंहुचायें पॉजिटिव रोगियों के निकट संपर्क एवं आस-पास के घरों का सर्वे कराया जावें तथा इनफ्लूंएजा ए (एच1एन1) के लक्षण वाले मरिजों को प्रोफाईलेक्टिक उपचार दिया जावें।
रोग के लक्षण मुख्यतः तेज बुखार ,बदन दर्द , बेचेनी ,भुख न लगना, सर्दी-खांसी,गले में सुजन , सांस फूलना , दस्त ,पेट दर्द , उल्टी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने समस्त लोगो से अपील की है कि वे इस तरह के लक्षणो को महसूस करें तो तुरंत नजदीकी चिकित्सा संस्थान में जावें और जांच करावें। साथ ही स्वच्छता को अपनावेें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने निर्देषित किया है कि समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो में इनफ्लूंएजा ए (एच1एन1) रोग से संदिग्ध रोगियों के उपचार हेतु एक अलग से कमरा आवंटित करंे उसे चिन्हीत कर फिजिषियन चिकित्सक को रोगियों के उपचार करने हेतु निर्देर्षित करें साथ ही रोगी की गंभीर अवस्था होने पर तुरंत जिला एवं मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में रेफर करें। साथ ही चिकित्सा अधिकारी प्रभारी अपने क्षैत्र के विद्यालयों के षिक्षको को भी इस रोग के बारे में जानकारी देंवे जो सर्दी जुकाम के रोगियों का पता लगाकर संबंधित चिकित्सा संस्थान को सूचित करें। एएनएम/जीएनएम एवं आषा सहयोगिनीयों को भी पुर्व में इनफ्लूंएजा ए (एच1एन1) रोग के लक्षण एवं बचाव की जानकारी दी गई है जिसे वे अपने आमजन तक पंहुचायें पॉजिटिव रोगियों के निकट संपर्क एवं आस-पास के घरों का सर्वे कराया जावें तथा इनफ्लूंएजा ए (एच1एन1) के लक्षण वाले मरिजों को प्रोफाईलेक्टिक उपचार दिया जावें।
रोग के लक्षण मुख्यतः तेज बुखार ,बदन दर्द , बेचेनी ,भुख न लगना, सर्दी-खांसी,गले में सुजन , सांस फूलना , दस्त ,पेट दर्द , उल्टी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने समस्त लोगो से अपील की है कि वे इस तरह के लक्षणो को महसूस करें तो तुरंत नजदीकी चिकित्सा संस्थान में जावें और जांच करावें। साथ ही स्वच्छता को अपनावेें।
No comments:
Post a Comment