राज्य के सार्वजनिक निर्माण मंत्री प्रमोद जैन ’भाया’ ने कस्बे में चल रहे आचार्य महाश्रमण के चातुर्मास की व्यवस्थाओं को लेकर व्यवस्था समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कोठारी से आवश्यक जानकारी ली। सुबह कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मंत्री जैन जयपुर के लिए जाते समय अध्यक्ष कोठारी से मिले और उन्नीस दशक बाद तेरापंथ की उद्गम स्थली पर चल रहे चातुर्मास की जानकारी ली। इस दौरान मंत्री ने कोठारी का आश्वस्त किया कि राज्य सरकार से किसी भी तरह की मदद के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे। इससे पूर्व तेरापंथी सभा केलवा के अध्यक्ष बाबूलाल कोठारी, व्यवस्था समिति के संयुक्त महामंत्री मूलचंद मेहता, मंत्री लवेश मादरेचा, दिनेश कोठारी, प्रकाश चपलोत, तेरापंथ महिला मंडल की श्रीमती स्नेहलता कोठारी आदि ने मंत्री जैन का भावभीना स्वागत किया और अध्यक्ष कोठारी ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।
No comments:
Post a Comment