जिले में उचित मूल्य दुकानदारों की नियुक्ति
राजसमन्द, 17 अगस्त। जिले की विभिन्न तहसीलों में उचित मूल्य दुकान आवंटन सलाहकार समिति की जिला रसद अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठकों एवं सदस्यों की सर्वसम्मत राय/बहुमत के आधार पर निम्नांकित आवेदकों को उनके सम्मुख अंकित स्थानों के लिए उचित मूल्य दुकानदार नियुक्त किया गया है।
जिला कलक्टर (रसद) डॉ.प्रीतम बी.यशवंत ने बताया कि देवगढ़ तहसील में श्री दिनेश चन्द्र गुर्जर को अनोपेपुरा ग्राम पंचायत कुन्दवा के लिए उचित मूल्य दुकानदार नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार श्री सुरेश चन्द्र गुर्जर को कांकरोद में ग्राम पंचायत कांकरोद के लिये तथा श्री गोवर्धन नाथ को सालियाखेड़ा ग्राम पंचायत आंजना के लिए उचित मूल्य दुकानदार नियुक्त किया गया है।
एक अन्य आदेश में आमेट तहसील में जी.एस.एस.गोवल को बीकावास ग्राम पंचायत बीकावास की उचित मूल्य दुकान के लिए यह व्यवस्था की गई है। यहीं पर प्रहलादसिंह सौलंकी को आरक्षित लगाया है। इसी प्रकार श्रीमती रामूदेवी जाट को पनोतिया उचित मूल्य दुाकान के लिए लगाया गया है। यहां रोशनलाल लौहार को आरक्षित के रूप में लगाया है।
कुम्भलगढ़ तहसील के श्री नाथूराम मेघवाल को बोरड़ ग्राम पंचायत के लिए उचित मूल्य दुकानदार नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार रेलमगरा तहसील के श्री पूरणमल जाट को सोनियाणा ग्राम पंचायत पछमता के लिए, श्री मांगीलाल रेगर को चावण्डिया ग्राम पंचायत धनेरिया के लिए तथा श्री लेहरूलाल को मदारा ग्राम पंचायत सकरावास के लिए उचित मूल्य दुकानदार नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार भीम तहसील में श्री देवीसिंह रावत को नालोई ग्राम पंचायत अजीतगढ़ के लिए उचित मूल्य दुकानदार नियुक्त किया गया है। श्री रोशनलाल खटीक को भरतू ग्राम पंचायत भीम के लिए, श्री सोहनसिंह रावत को डूंगरखेड़ा ग्राम पंचायत डूंगरखेड़ा के लिए, श्री लक्ष्मण सिंह को डांसरिया ग्राम पंचायत भीम के लिए, श्री पप्पुलाल खटीक को धोली घाटी ग्राम पंचायत भीम के लिए, श्री प्रभुलाल खटीक को कालेटरा ग्राम पंचायत कुकरखेड़ा के लिए तथा श्री चेतन सिंह रावत को जालपा ग्राम पंचायत कूकड़ा के लिए उचित मूल्य दुकानदार नियुक्त किया गया है।
नाथद्वारा तहसील में मगन सिंह चदाणा को चौकड़ी की भागल ग्राम पंचायत गांवगुड़ा के लिए उचित मूल्य दुकानदार नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार फतहलाल भील को उषाण ग्राम पंचायत घोड़च के लिए, पर्वत सिंह को शिवसिंह का गुड़ा ग्र्राम पंचायत नेड़च के लिए, नानालाल खटीक को कामां ग्राम पंचायत फतहपुर के लिए, बाबूलाल बैरागी को निचली ओडन ग्राम पंचायत उपली ओडन के लिए, भगवतीलाल लखारा को सर की भागल ग्राम पंचायत सलोदा के लिए, भंवर सिंह राजपूत को बलीचा ग्राम पंचायत उनवास के लिए, नरेश कुमार वीरवाल को खमनोर-1 ग्राम पंचायत खमनोर के लिए, जसवंत सिंह को सरदारपर ग्राम पंचायत उथनोल के लिए, श्रीमती सुनीता देवी खटीक को गंुजोल ग्राम पंचायत कुचौली के लिए, श्रीमती शारदा देवी खटीक पत्नी भूरालाल खटीक को मोड़वा-प्प्प् ग्राम पंचायत कोठारिया के लिए तथा जय मॉ करणी सालोर, म0 सहा0 समूह, उषा पालीवाल, अध्यक्ष को सालोर के लिए उचित मूल्य दुकानदार नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार तहसील राजसमन्द में डालचन्द कुमावत को लवाणा ग्राम पंचायत भाणा के लिए उचित मूल्य दुकानदार नियुक्त किया गया है तथा यहां पर गोपीलाल कुमावत को आरक्षित रखा गया है। इसी प्रकार किशनलाल की को पीपली आचार्यान के लिए, अमर सिंह राठौड़ को कानादेव का गुड़ा ग्राम पंचायत फरारा के लिए, किशनलाल गाडरी को अमलोई ग्राम पंचायत राज्यावास के लिए उचित मूल्य दुकानदार नियुक्त किया गया है तथा यही पर मदनलाल साहु को आरक्षित रखा गया है। जागृति महिला स्वयं सहातयता समूह, कुवारियां को कुंवारियां-के लिए, मनोहरलाल कुमावत को नोगामा ग्राम पंचायत एमड़ी के लिए, रमेश चन्द्र को दोवड़ा ग्राम पंचायत सुन्दरचा के लिए तथा शम्भुलाल खटीक को तारोट ग्राम पंचायत साकरोद के लिए उचित मूल्य दुकानदार नियुक्त किया गया है।
.................................................
मृतक आश्रितों को मुख्यमंत्री कोष से 60 हजार की आर्थिक सहायता
राजसमन्द, 17 अगस्त। जिला कलक्टर (आ.प्र. एवं सहायता) डॉ.प्रीतम बी.यशवंत ने अलग-अलग आदेश जारी कर सड़क दुर्घटना में मरने वालांें के आश्रितों को 60 हजार की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री कोष से स्वीकृत की है।
आदेशों के अनुसार मृतक ख्याली लाल पुत्र श्री रतन लाल निवासी अमरतिया पंचायत जनावद तहसील कुंभलगढ़ को उसके पिता रतन लाल को 20 हजार की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री कोष से स्वीकृत की है। इसी प्रकार मृतक पूरणमल पुत्र चम्पा लाल जी निवासी मोही तहसील राजसमन्द के लिए उसके पिता चम्पा लाल तथा मृतक हरिश पुत्र लहरी लाल निवासी मोही तहसील राजसमन्द के लिए उसकी माता श्रीमती मांगी बाई प्रत्येक को 20-20 हजार रूपये की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की है।
.............................................
बीपीएल परिवारों के लिए लेवी चीनी का उप आंवटन
राजसमन्द, 17 अगस्त। जिला रसद अधिकारी गोŸाम चन्द जैन ने एक आदेश के तहत सितम्बर माह के लिए बीपीएल परिवारों (अन्त्योदय अन्न योजना चयनित परिवारों सहित) को चीनी वितरण करने के लिए थोक विक्रेतावार चीनी उठाने के लिए 186.4 मैट्रिक टन चीनी का उप आंवटन किया गया है।
उन्होंने बताया कि उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा 500 ग्राम चीनी बीपीएल परिवारों को 13 रूपये 50 पैसे की दर से वितरित की जाएगी।
नाथद्वारा में 42 मि.मी. वर्षा
राजसमन्द, 17 अगस्त। जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के नाथद्वारा तहसील में बुधवार को सुबह आठ बजे समाप्त हुंए पिछले 24 घण्टों के दौरान 42 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
इसी प्रकार देवगढ़ में 39, रेलगरा में 2, कुंभलगढ़ में 24, भीम में 29, आमेट में 4 तथा राजसमन्द में 6 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई।
राजसमन्द, 17 अगस्त। जिले की विभिन्न तहसीलों में उचित मूल्य दुकान आवंटन सलाहकार समिति की जिला रसद अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठकों एवं सदस्यों की सर्वसम्मत राय/बहुमत के आधार पर निम्नांकित आवेदकों को उनके सम्मुख अंकित स्थानों के लिए उचित मूल्य दुकानदार नियुक्त किया गया है।
जिला कलक्टर (रसद) डॉ.प्रीतम बी.यशवंत ने बताया कि देवगढ़ तहसील में श्री दिनेश चन्द्र गुर्जर को अनोपेपुरा ग्राम पंचायत कुन्दवा के लिए उचित मूल्य दुकानदार नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार श्री सुरेश चन्द्र गुर्जर को कांकरोद में ग्राम पंचायत कांकरोद के लिये तथा श्री गोवर्धन नाथ को सालियाखेड़ा ग्राम पंचायत आंजना के लिए उचित मूल्य दुकानदार नियुक्त किया गया है।
एक अन्य आदेश में आमेट तहसील में जी.एस.एस.गोवल को बीकावास ग्राम पंचायत बीकावास की उचित मूल्य दुकान के लिए यह व्यवस्था की गई है। यहीं पर प्रहलादसिंह सौलंकी को आरक्षित लगाया है। इसी प्रकार श्रीमती रामूदेवी जाट को पनोतिया उचित मूल्य दुाकान के लिए लगाया गया है। यहां रोशनलाल लौहार को आरक्षित के रूप में लगाया है।
कुम्भलगढ़ तहसील के श्री नाथूराम मेघवाल को बोरड़ ग्राम पंचायत के लिए उचित मूल्य दुकानदार नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार रेलमगरा तहसील के श्री पूरणमल जाट को सोनियाणा ग्राम पंचायत पछमता के लिए, श्री मांगीलाल रेगर को चावण्डिया ग्राम पंचायत धनेरिया के लिए तथा श्री लेहरूलाल को मदारा ग्राम पंचायत सकरावास के लिए उचित मूल्य दुकानदार नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार भीम तहसील में श्री देवीसिंह रावत को नालोई ग्राम पंचायत अजीतगढ़ के लिए उचित मूल्य दुकानदार नियुक्त किया गया है। श्री रोशनलाल खटीक को भरतू ग्राम पंचायत भीम के लिए, श्री सोहनसिंह रावत को डूंगरखेड़ा ग्राम पंचायत डूंगरखेड़ा के लिए, श्री लक्ष्मण सिंह को डांसरिया ग्राम पंचायत भीम के लिए, श्री पप्पुलाल खटीक को धोली घाटी ग्राम पंचायत भीम के लिए, श्री प्रभुलाल खटीक को कालेटरा ग्राम पंचायत कुकरखेड़ा के लिए तथा श्री चेतन सिंह रावत को जालपा ग्राम पंचायत कूकड़ा के लिए उचित मूल्य दुकानदार नियुक्त किया गया है।
नाथद्वारा तहसील में मगन सिंह चदाणा को चौकड़ी की भागल ग्राम पंचायत गांवगुड़ा के लिए उचित मूल्य दुकानदार नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार फतहलाल भील को उषाण ग्राम पंचायत घोड़च के लिए, पर्वत सिंह को शिवसिंह का गुड़ा ग्र्राम पंचायत नेड़च के लिए, नानालाल खटीक को कामां ग्राम पंचायत फतहपुर के लिए, बाबूलाल बैरागी को निचली ओडन ग्राम पंचायत उपली ओडन के लिए, भगवतीलाल लखारा को सर की भागल ग्राम पंचायत सलोदा के लिए, भंवर सिंह राजपूत को बलीचा ग्राम पंचायत उनवास के लिए, नरेश कुमार वीरवाल को खमनोर-1 ग्राम पंचायत खमनोर के लिए, जसवंत सिंह को सरदारपर ग्राम पंचायत उथनोल के लिए, श्रीमती सुनीता देवी खटीक को गंुजोल ग्राम पंचायत कुचौली के लिए, श्रीमती शारदा देवी खटीक पत्नी भूरालाल खटीक को मोड़वा-प्प्प् ग्राम पंचायत कोठारिया के लिए तथा जय मॉ करणी सालोर, म0 सहा0 समूह, उषा पालीवाल, अध्यक्ष को सालोर के लिए उचित मूल्य दुकानदार नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार तहसील राजसमन्द में डालचन्द कुमावत को लवाणा ग्राम पंचायत भाणा के लिए उचित मूल्य दुकानदार नियुक्त किया गया है तथा यहां पर गोपीलाल कुमावत को आरक्षित रखा गया है। इसी प्रकार किशनलाल की को पीपली आचार्यान के लिए, अमर सिंह राठौड़ को कानादेव का गुड़ा ग्राम पंचायत फरारा के लिए, किशनलाल गाडरी को अमलोई ग्राम पंचायत राज्यावास के लिए उचित मूल्य दुकानदार नियुक्त किया गया है तथा यही पर मदनलाल साहु को आरक्षित रखा गया है। जागृति महिला स्वयं सहातयता समूह, कुवारियां को कुंवारियां-के लिए, मनोहरलाल कुमावत को नोगामा ग्राम पंचायत एमड़ी के लिए, रमेश चन्द्र को दोवड़ा ग्राम पंचायत सुन्दरचा के लिए तथा शम्भुलाल खटीक को तारोट ग्राम पंचायत साकरोद के लिए उचित मूल्य दुकानदार नियुक्त किया गया है।
.................................................
मृतक आश्रितों को मुख्यमंत्री कोष से 60 हजार की आर्थिक सहायता
राजसमन्द, 17 अगस्त। जिला कलक्टर (आ.प्र. एवं सहायता) डॉ.प्रीतम बी.यशवंत ने अलग-अलग आदेश जारी कर सड़क दुर्घटना में मरने वालांें के आश्रितों को 60 हजार की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री कोष से स्वीकृत की है।
आदेशों के अनुसार मृतक ख्याली लाल पुत्र श्री रतन लाल निवासी अमरतिया पंचायत जनावद तहसील कुंभलगढ़ को उसके पिता रतन लाल को 20 हजार की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री कोष से स्वीकृत की है। इसी प्रकार मृतक पूरणमल पुत्र चम्पा लाल जी निवासी मोही तहसील राजसमन्द के लिए उसके पिता चम्पा लाल तथा मृतक हरिश पुत्र लहरी लाल निवासी मोही तहसील राजसमन्द के लिए उसकी माता श्रीमती मांगी बाई प्रत्येक को 20-20 हजार रूपये की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की है।
.............................................
बीपीएल परिवारों के लिए लेवी चीनी का उप आंवटन
राजसमन्द, 17 अगस्त। जिला रसद अधिकारी गोŸाम चन्द जैन ने एक आदेश के तहत सितम्बर माह के लिए बीपीएल परिवारों (अन्त्योदय अन्न योजना चयनित परिवारों सहित) को चीनी वितरण करने के लिए थोक विक्रेतावार चीनी उठाने के लिए 186.4 मैट्रिक टन चीनी का उप आंवटन किया गया है।
उन्होंने बताया कि उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा 500 ग्राम चीनी बीपीएल परिवारों को 13 रूपये 50 पैसे की दर से वितरित की जाएगी।
नाथद्वारा में 42 मि.मी. वर्षा
राजसमन्द, 17 अगस्त। जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के नाथद्वारा तहसील में बुधवार को सुबह आठ बजे समाप्त हुंए पिछले 24 घण्टों के दौरान 42 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
इसी प्रकार देवगढ़ में 39, रेलगरा में 2, कुंभलगढ़ में 24, भीम में 29, आमेट में 4 तथा राजसमन्द में 6 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई।
No comments:
Post a Comment