Thursday, August 18, 2011

विचित्र जुड़वा पाडे पाडी


समीपवर्ती डुंगा काखेड़ा गांव में रविवार को जवाहरलाल पिता मेघाराम जाट के नोहरे में एक भैस के विचित्र जुड़वा पाडे पाडी को देखकर ग्रामीण अचरज में पड़ गये सरदारगढ़ के पशुचिकित्सक डांॅ राजकुमार भारद्धाज व झौर चिकित्सक
ड़ॅंा राधेश्याम सैनी दोनो ने मिलकर भैस का कन्सेशन सेंशन ऑपरेशन किया दो घण्टे के अथक प्रयास के बाद भैस के पेट मेसें दो मंह, दो पुछ, व आठ टंागों वाला मृत पाडे पाडी का जुड़वा जोड़ा बाहर निकाला बताया की भैस के पेट पर डेड फीट का चीरा लगाकर बच्चे दानी से एक विचित्र जुड़वा पाडे़-पाड़ी का जोडा निकाला गया दोनो पाडे़-पाड़ी पेट से मृत निकले है वे पीछे के पुठे से चिपके थै जुड़वा पाडा-पाडी के दो मुंह आठ पैर दो पुंछ को देखकर मौके पर खडे़ अम्बालाल जाट, रतनलाल जाट,शिवलाल जाट, भैरूलाल जाट, सहित कई लोग विचित्र पाडे-पाडी के जोड़े को देखकर दंग रह गये। भैस के विचित्र पाडे पाडी की सुचना गांव में आग की तरह फैल गई तो आसपास के कई लोग देखकर हतप्रभ रह गये। भेैस का स्वास्थ्य अच्छा है।
वर्जन- ऐसी स्थिति भैस के एक अण्डाशय में दो शुक्राणुओं के निषेचन किये जाने से हुई है। हमने भी भेस के एक जैसा जुड़वा पाडे पाडी का जोड़ा प्रथम बार ऐसा केश देखा है।- डांॅ राजकुमार भारद्धाज प्रभारी पशुचिकित्सालय सरदारगढ़।

No comments: