अणुव्रत समिति की ओर से सोमवार प्रातः पौने आठ बजे भिक्षु विहार से स्कूली विद्यार्थियों ने केलवा कस्बे को नशामुक्त करने के उद्देश्य से रैली निकाल कर ग्रामीणों को इस व्यसन से दूर रहने का संदेश दिया।
आचार्य महाश्रमण के सान्निध्य और मुनि सुखलाल, मुनि अशोक कुमार और मुनि जयंत कुमार की प्रेरणा तथा महिला मंडल, युवक परिषद्, कन्या मंडल व किशोर मंडल के सहयोग से निकाली गई इस रैली में शामिल विद्यार्थी हाथों में नशा विरोधी तख्तियां लेकर चल रहे थे। गांव के प्रत्येक मार्ग से गुजरी इस रैली में छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। रैली करीब पौने नौ बजे तेरापंथ समवसरण पहुंची, जहां आचार्य ने विद्यार्थियों को नशा मुक्त रहने का संकल्प दिया। मंगलगान के साथ रैली का समापन हुआ। रैली में उच्च माध्यमिक, बालिका उच्च माध्यमिक, प्राथमिक, आदर्श स्वास्तिक बाल निकेतन, राधिका बाल विद्या संस्था और नवदीप विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। अंत में अणुव्रत समिति केलवा के अध्यक्ष मुकेश डी कोठारी ने रैली में सहयोग करने वाली शिक्षण संस्थाओं के प्रति आभार जताया।
पारिवारिक सौहार्द शिविर आज से
पाश्चात संस्कृति के अन्धानुकरण और आपाधापी की जीवन शैली से परिवार और समाज में आ रहे बदलाव को दूर करने के उद्देश्य से मंगलवार से तेरापंथ समवसरण में पारिवारिक सौहार्द शिविर शुरू होगा। आचार्य महाश्रमण के सान्निध्य और प्रेक्षा प्राध्यापक मुनि किशनलाल की प्रेरणा से आयोजित हो रहा यह शिविर तीन दिन तक चलेगा। व्यवस्था समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कोठारी ने बताया कि पहले दिन मंगलवार रात को आठ बजे मंगलाचरण के साथ शिविर का उद्घाटन होगा। इसके बाद विषय की प्रस्तुति, आचार्य महाश्रमण का उद्बोधन, शांति सोपान परिवार तथा जिज्ञासाओं का समाधान किया जाएगा।
सार्वजनिक निर्माण मंत्री भाया आज केलवा में
प्रदेश के सार्वजनिक निर्माण मंत्री प्रमोद जैन ’ भाया ’ मंगलवार को केलवा आएंगे और आचार्य महाश्रमण का आशीर्वाद लेंगे। मंत्री जैन इस दौरान महाप्रज्ञ सेवा प्रकल्प और गुलाब कौशल्या ट्रस्ट, जयपुर की ओर से आयोजित विकलांग सहायता शिविर के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुबह नौ बजे होने वाले समारोह में विकलांगों को उपकरण दिए जाएंगे।
उतराध्ययन एवं गीता पर आचार्य महाश्रमण की चर्चित कृति
’ सुखी बनो ’ का विमोचन 12 को
समारोह में सर संघ चालक मोहन भागवत रहेंगे उपस्थित
केलवाः 1 अगस्त
आचार्य महाश्रमण की बहुचर्चित कृति सुखी बनों का विमोचन 12 अगस्त को प्रातः 9 बजे आयोजित समारोह में किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए मुनि जयंत कुमार ने बताया कि जैनागम उत्तराध्यन एवं श्रीमद् भागवत गीता पर प्रवचनमाला की प्रथम पुस्तक सुखी बनों प्रकाशन के पूर्व ही चर्चित हो गई है। इस कृति की अग्रिम बुकिंग के लिए जैन विश्व भारती प्रकाशन विभाग के पास बडी तादात में लोगों की इंक्वायरी आ चुकी है। उन्होंने बताया कि विमोचन समारोह में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी उपस्थित रहेंगे। एक जैनाचार्य द्वारा गीता पर विशद विवेचन सुन जैन-जैनेत्तर समाज आश्चर्य चकित है। मुनि ने बताया कि आचार्य ने गीता के स्धित प्रज्ञता के कथन को जैनों के वीतरांगना के समकक्ष माना है। इस विलक्षण दृष्टि एवं दूसरे सम्प्रदायों के ग्रंथों को सम्मान देने की प्रवृति ने लोगों को कायल बना दिया है। आचार्य की आने वाली यह कृति पिछले रिकार्डों को तोडेगी। ऐसी आम जनता ने धारणा बना ली है।
No comments:
Post a Comment