Thursday, August 4, 2011

मॉ का दुध बच्चे के लिये अमृत के समान

राजसमंद। मॉ का दुध बच्चे के लिये अमृत के समान है । छः माह तक केवल मॉ के दुध पीलानें से बच्चे में रोगप्रतिरोधक क्षमता (रोग के किटाणुओं से लड़ने की क्षमता ) विकसीत होती है व बच्चा स्वस्थ एवं पुष्ट होता । यह जानकारी उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वा0) डॉ इकरामुद्दीन चुड़ीगर ने खंड रेलमगरा की विभागिय बैठक में दी। उन्होंने कहा कि छः माह तक मॉ के दुध के अलावा अन्य तरल पदार्थ देने से बच्चे को संक्रमण का खतरा रहता है साथ ही छः माह तक के बच्चे के लिये मॉ का दुध पानी व अन्य सभी पोषक तत्वो की पुर्ति कर देता है। उन्होंने उपस्थित समस्त चिकित्सा अधिकारीयों,एएनएम,जीएनएम को निर्देषित किया कि वे दिनांक 7 अगस्त तक चलने वाले स्तनपान सप्ताह में अपने क्षैत्र के लोगो में स्तनपान के महत्व के बारे में जानकारी देंवे । उन्होंने विभिन्न राष्ट्रिय कार्यक्रमों मौसमी बिमारीयों , ममता दिवस एवं विभागिय गतिविधियों की खंड स्तर पर समीक्षा की । बैठक में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक (एनआरएचएम) मोहम्मद हुसेन बोहरा एवं जिला आयुष समन्वयक डॉ विनोद शर्मा के अलावा रेलमगरा खंड के समस्त चिकित्सा अधिकारी एवं एएनएम,जीएनएम उपस्थित थे।

No comments: