राजसमंद। गुरूवार को आंगनवाड़ी केन्द्रो पर आयोजित होने वाले ममता दिवस का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहन देवडा,उपनिदेषक महिला बाल विकास विभाग भेरूलाल एवं जिला आयुष समन्वयक डॉ विनोद शर्मा ने देवगढ़ क्षैत्र के आंगनवाड़ी केन्द्रो का निरीक्षण किया गया । अधिकारीयों ने धानीन , माद की बस्ती एवं नरदास का गुड़ा आंगनवाड़ीयों आकस्मिक निरीक्षण किया व ममता दिवस पर दी जा रही स्वास्थ्य सेंवाओ की समीक्षा कर कार्मिको को आवष्यक निर्देष दियें। वहींे उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ इकरामुद्दीन चुड़ीगर ने केलवाडा खंड में आंगनवाड़ी केन्द्र साथिया, टाडावाडा गुजरान, चारभुजा व मानावतो क गुड़ा का आकस्मिक निरीक्षण कर ममता दिवस पर प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सेंवाओं गर्भवती महिलांओ की प्रसव पुर्व एवं प्रसव पष्चात जांच, योग्य दम्पत्तियों को नसबंदी के फायदो के बारे मे जानकारी , बच्चो का टीकाकरण, किषोरी बालिकाओं को परामर्ष एवं स्वास्थ्य विषयक जानकारी, आयोडिन की जांच, अतिकुपोषित बच्चो की पहचान कर एमटीसी में रेफर करना व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना जैसी स्वास्थ्य सेंवाओं की समीक्षा की एवं कार्मिकों को आवष्यक निर्देष दियें।
No comments:
Post a Comment