Wednesday, January 28, 2009

आरके मार्बल में मार्बल स्पोर्ट्स मीट - 2009 की फाइनल प्रतियोगिता

राजसमन्द, 28 जन. (प्रासं)। आरके मार्बल की मोरवड खदान के नवनिर्मित स्टेडियम पर गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम के अध्यक्ष कम्पनी के डायरेक्टर विनीत पाटनी ने झण्डारोहण किया। उन्होने कम्पनी की उपलब्धियें को ब्यौरा देते हुए बताया कि कम्पनी ने करीब 20 वर्षें में काफी प्रगति की है एवं गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉड्स को भी पिछले दस वर्षों से लगातार बनाए रखा है। उन्होने इसका श्रेय कम्पनी के समस्त कर्मचारियें, ठेकेदारें एवं श्रमिकें को दिया है।इस अवसर पर उपाध्यक्ष (अभियांत्रिकी) ऐके श्रीमाली ने अवगत कराया है कि गत वर्ष हमारे देश ने खेल के क्षेत्र में विश्व कीüिर्तमान स्थापित करते हुए क्रिकेट में प्रथम टी-20 प्रतियोगिता में विश्व कप जीता, ऑलम्पिक प्रतियोगिता 2008 में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीता एवं अन्तरिक्ष के क्षेत्र में भी हमारे देश ने अपने सेटेलाइट द्वारा चन्द्रयान-प्रथम को चन्द्रमा पर भेजकर विश्व में अपनी साख बढायी है।गणतंत्र दिवस समारोह के पश्चात प्रथम आरके मार्बल स्पोर्ट्स मीट - 2009 की फाइनल प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी।समापन समारोह के मुख्य अतिथि निदेशक खान सुरक्षा उदयपुर के के शर्माँ एवं उप निदेशक मलय टिकेदार थे। जिन्होने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राफी एवं पुरस्कार द्वारा सम्मानित कि या। क्रिकेट में 15 ऑवर का फाइनल मुकाबला सिल्वर स्काई (प्रोडक्शन टीम) एवं ग्रीन स्काई (मेन्टिनेन्स टीम) के मध्य खेला गया, जो टाई रहने के बाद बॉल आउट निर्णय में ग्रीन इस्काई (मेन्टिनेन्स टीम) ने 2-0 से जीता। विजेता टीम ग्रीन इकाई (मेन्टिनेन्स टीम) के कप्तान संतोष मेघवाल थे। इसके बाद रात्रि मं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन क्रियेटिव ऐज, जयपुर द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमें देशभक्ति के गीत, संगीत तथा हास्य कार्यक्रम छोटे परदे के प्रताप फौजदार, जितेश चावला (हास्य), महेश मोहिल (गायक), ट्विंकल शर्मा (गायिका) आदि कलाकारें द्वारा प्रस्तुत किया गया एवं एक लघु नाटिका बेचारा हेलमेट ने बहुत ही वाहवाही लूटी। इसमें माइन्स के कलाकार दिनेश लखोटिया, बक्षी लाल रेबारी एवं शंकरलाल ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से सुरक्षा का व्यापक संदेश सभी कामगारें के मध्य बडे ही सहज अंदाज में पहुंचाया। इस सांस्कृतिक संध्या के मुख्य उद्घोषक अनिल शर्मा, मुख्य प्रबन्धक (मेन्टिनेन्स) थे। इन कार्यक्रमों को मोरवड माइन्स पर आयोजित करने के लिए बहुत ही कम समय में खेल प्रतियोगिताआंð के लिए आर के स्टेडियम बनाया गया।

No comments: