Tuesday, January 20, 2009

महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर समारोह

राजसमन्द। समीपवर्ती मोही गांव में आजाद पब्लिक स्कूल में सोमवार को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच दिग्विजय सिंह भाटी थे। अध्यक्षता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बंशीलाल कीर ने की। समारोह में विद्यार्थियों ने महाराणा प्रताप से सम्बन्धित समूह गान, एकल गान, कविता एवं प्रेरक प्रसंग प्रस्तुत किए। सरपंच भाटी ने कहा कि महाराणा प्रताप को आदर्श मानते हुए विद्यार्थियों को उनके पथ पर चलने का संकल्प लेना होगा। बंशीलाल कीर ने महाराणा प्रताप को हिंदुओं का सम्राट बताते हुए कहा कि जब पूरे भारत के राजा अकबर की गुलामी कर रहे थे तब केवल प्रताप ही स्वाभिमान के लिए मुगलो से संघर्ष कर रहे थे। कार्यक्रम का संचालन चंद्रकला आचार्य एवं अलका गोराणा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर दिलीप पाराशर, बीएल कीर, दीपक कीर, पूजा कीर, पायल खटीक, चिराग कीर, नीलम, यशोदा, प्रहलाद, पुष्पा टांक, अनिल धोबी आदि ने विचार व्यक्त किए।

No comments: