राजसमन्द। आगामी वर्ष के लिए चिन्हित निर्मल ग्राम पंचायत मोही में शुक्रवार को यूनिसेफ की परियोजना अधिकारी जयपुर केथरिन हैरिस आस्टेलिया, सलाहकार राजस्थान पौढ शिक्षण समिति निर्मल ग्राम, अरूण सुराणा ने ग्राम पंचायत एवं जिला साक्षरता समिति द्वारा किए जा रहे कार्यें का अवलोकन किया। भ्रमण दल के सदस्यें का सरपंच दिगविजय सिंह एवं सचिव ललित वासू तथा ग्रामवासियें ने माल्यार्पण एवं इकलाई से स्वागत किया। सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के जिला समन्वयक डॉ मनोज दशोरा ने ग्राम पंचायत का परिचय देते हुए निर्मल बनाने के लिए किए जा रहे कार्यें जिनमें शोचालय निर्माण, डण्डीदार लौटे का प्रयोग, साबून से हाथ धोने की आदत, ग्राम पंचायत पर चाय की होटलें पर प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध एवं मिट्टी सकोरो का उपयोग एवं कचरा पात्र का उपयोग आदि को विस्तार से बताया।
No comments:
Post a Comment