Saturday, January 24, 2009

पूर्व सिंचाई राज्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़ सहित चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला

राजसमन्द। निर्झरना खनन क्षेत्र में फर्जी दस्तावेज के जरिए नाबालिग के नाम खदान हस्तांतरित करने के मामले में पूर्व सिंचाई राज्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़ सहित चार लोगों के खिलाफ राजनगर थाने में षडयंत्रपूर्वक धोखाधड़ी करने का मामला गुरुवार को दर्ज हुआ।द्वारकेश खनन श्रमिक सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष पी.जी. सोमन द्वारा अदालत में प्रस्तुत किए गए इस्तगासा पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पुलिस को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। सोमन द्वारा प्रस्तुत इस्तगासे में उल्लेख किया कि निर्झरना खनन क्षेत्र में लिज संख्या 15593 उदयपुर निवासी विमला पत्नी चतर मंत्री के नाम पर आवंटित थी जिसे पूर्व सिंचाई राज्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने अपनी नाबालिग पुत्री सविता राठौड़ के सम्बन्ध में आगरिया ग्राम पंचायत से फर्जी दस्तावेज तैयार करवा उक्त माइंस सविता के नाम पर हस्तांतरित करवा दी। पुलिस ने इस मामले में सविता पत्नी जयवर्द्धन सिंह, सुरेन्द्र सिंह राठौड़, मदारा निवासी रतन सिंह एवं विमला मंत्री के खिलाफ षडयंत्रपूर्वक धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया। मामले की जांच पुलिस निरीक्षक गोवर्द्धन लाल के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

No comments: