Wednesday, January 21, 2009

धोखाधडी के आरोप में प्रलेख लेखक गिरफ्तार

राजसमन्द। जिले के कुंवारिया थाने में गत दिनों दर्ज धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने प्रलेख लेखक महेश पुत्र दामोदर सेन को मंगलवार शाम गिरफ्तार किया। महेश सेन को बुधवार दिन में अदालत में पेश किया जाएगा।पुलिस के अनुसार रेलवे स्टेशन कुंवारिया निवासी फकीर मोहम्मद ने महेश सेन के खिलाफ कुंवारिया थाने में रिपोर्ट दी कि त्याग नामा लिखवाने के एवज में सेन ने 26 हजार रुपए ले लिए और पांच हजार रुपए की और मांग कर रहा है। पुलिस ने मामले का अनुसंधान कर सेन को गिरफ्तार कर लिया।दुकान में तोडफोड़ ः रेलमगरा थाने में रजाक पुत्र मोती मंसूरी ने रिपोर्ट दी कि इशाक पुत्र शफी मोहम्मद ने उसकी दुकान के बाहर लगी पटटी तोड़ दी तथा शटर का ताला तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।उप सरपंच सहित दो गिरफ्तार ः जिले के देलवाड़ा थाना क्षेत्र में भूखण्ड के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में पुलिस ने नेगड़िया ग्राम पंचायत के उप सरपंच सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार वर्ष 2007 में उप सरपंच बाबूलाल पुत्र रामा, रामा डांगी एवं दो अन्य ने एक भूखण्ड के फर्जी दस्तावेज तैयार किए। देलवाड़ा थाने में मामला दर्ज होने के बाद दस्तावेजों की फोरेंसिक जांच की गई तो उसमें दस्तावेज का फर्जी होना सामने आया। पुलिस ने बाबूलाल व रामा डांगी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए है।वांछित गिरफ्तार ः केलवा थाना पुलिस ने दुर्घटना के मामले में वर्ष 2002 से वांछित दतोड़ हरियाणा निवासी जयप्रकाश पुत्र रतन को गिरफ्तार किया।

No comments: