राजसमन्द। जिले के चारभुजा क्षेत्र के कालागुमान गांव में केरोसिन की कालाबाजारी होने की सूचना पर जांच के लिए पहुंचे प्रवर्तन निरीक्षक का रास्ता रोकने और जीप पर पथराव करने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया।पुलिस के अनुसार कालागुमान गांव में राशन की दुकान से केरोसिन की कालाबाजारी होने की सूचना मिलने पर आमेट क्षेत्र का प्रवर्तन निरीक्षक विजय सिंह पुत्र माधो सिंह बुधवार को जांच करने के लिए पहुंचा। कालागुमान में राशन डीलर उदय सिंह के नहीं मिलने पर प्रवर्तन निरीक्षक ग्रामीणों से चर्चा कर वापस आमेट की ओर जा रहा था। लाम्बोड़ी गांव के समीप पहुंचने पर कालागुमान से मोटर साइकिल पर सवार होकर आए लोगों ने प्रवर्तन निरीक्षक की जीप के आगे मोटर साइकिल खड़ी कर दी और उन्हें कार्रवाई नहीं करने चेतावनी देने लगे।इसी बीच मोटर साइकिल पर सवार लोगों ने विजय सिंह की जीप पर पथराव भी किया। किसी तरह विजय सिंह जीप लेकर चारभुजा पहुंचे। पुलिस ने विजय सिंह की रिपोर्ट पर कालागुमान निवासी शंभु सिंह पुत्र भंवर सिंह रावणा राजपूत, खुमाण सिंह पुत्र राम सिंह रावत, परसराम पुत्र उदयराम भाट, खुम सिंह पुत्र ओम सिंह, मेघ सिंह पुत्र कल्याण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया।
No comments:
Post a Comment