Sunday, January 18, 2009

विकास कार्यो के लिए हवेली या दरबार में जाने की आवश्यकता नहीं : परमार

राजसमन्द। कुम्भलगढ़ विधायक गणेश सिंह परमार ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यो के लिए वह पूरी तरह कटिबद्ध है। जनता को विकास कार्य करवाने के लिए जनता दरबार या हवेली में जाने की आवश्यकता नहीं बल्कि चौपाल पर जनता के बीच समस्याआंð का निराकरण कर विकास कार्यें को फलीभूत करने के प्रयास हेंगे। परमार रविवार को लावासरदारगढ़ के समीप नीलकण्ठ महादेव मंदिर काबरी परिसर में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि आगामी पांच साल में कांग्रेस राज के दौरान विकास कार्यें में कोई कमी नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि मैं किसान हूं और धरती से जुड़ा हुआ हूं जो किसानें की गरीबों की समस्याओं और पीड़ा को अच्छी तरह से जानता हूं। उन्होंने ग्रामीण को आश्वस्त किया कि बसों का संचालन गलवा बस स्टेण्ड तक झौर से गलवा तक रोड़ का डामरीकरण शीघ शुरू हो जाएगा।इस अवसर पर आमेट ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जगदीशचन्द्र शर्मा, दिलीप सिंह राव, रामलाल गुर्जर, फतहसिंह, गोपाल जोशी, कैलाशचन्द्र शर्मा, सूरपालसिंह, बालचन्द्र खरवड, उप सरपंच वजेराम कुमावत ने परमार का माल्यार्पण कर शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।इससे पूर्व परमार ने कलामतों का खेड़ा, करतवास, काबरी गांव में पहुंचकर मतदाताआंð का आभार व्यक्त किया एवं उनके अभाव अभियोग सुने। समारोह के बाद परमार गोवलिया, उलपुरा, देवली आदि स्थानें पर भी पहुंचे जहां ग्रामीणें ने स्वागत किया।

No comments: