Saturday, January 31, 2009

नाराज शिक्षकों ने दिया धरना

राजसमन्द। जिले के छठे वेतनमान लाभ से वंचित शिक्षक को नियुक्ति तिथि से वेतनमान देने तथा पूर्व में प्राप्त वेतनमान लाभ की वसूली रिकवरी के विरोध में संयुक्त शिक्षक संघ संघर्ष समिति के तत्वावधान में चलाए जा रहे आन्दोलन के तहत एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम पुरानी कलेक्ट्री के बाहर आयोजित किया गया।धरने के बाद संघर्ष समिति ंसयोजक प्रमोद सिंह चारण, जयसिंह राणावत के नेतूत्व में पंचायत राज मंत्री भरत सिंह को ज्ञापन देने के लिए शिक्षक जिला परिषद के बाहर रैली के रूप में जबरदस्त नारेबाजी के साथ पहुंचे।रैली में विभिन्न शिक्षक संघों के पदाधिकारी छोटूलाल गुर्जर, गिरिराज पालीवाल, उमेश खण्डेलवाल, महेश सनाढ्य, राजेन्द्र सिंह चारण, अशोक पालीवाल, हेमन्त पारीख, प्रभुगिरी गोस्वामी आदि के साथ सैकडें शिक्षक शामिल थे। संयुक्त शिक्षक संघ संघर्ष समिति प्रतिनिधि मंडल को पंचायत राज मंत्री ने समाधान शीघ करने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व धरना स्थल पर आयोजित बैठक में वक्ताआंð ने पंचायत राज शिक्षकों के साथ हो रहे भेदभाव प अपना आक्रोश व्यक्त किया तथा समस्या हल होने तक संघर्षरत रहने का निर्णय लिया।

No comments: