राजसमन्द। विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा कि आगामी वार्षिक कार्य योजना में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम नरेगा के अधिकांश पक्के कार्य लिए जावे तथा इस वित्तीय वर्ष में वंचित रहे कार्यें को प्राथमिकता शामिल किए जावे। माहेश्वरी शुक्रवार को पंचायत समिति राजसमन्द की साधारण सभा की बैठक को सम्बोधित कर रही थी। उन्होने कहा कि इस वित्तीय वर्ष के अधूरे कार्य को 31 मार्च 09 तक पूर्ण कर लिया जावे। प्रधान गणेशलाल भील की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सदस्य खूमसिंह मूंदावत ने आक्रोश जताया कि बागोटा गांव में सर्प दंश से किसान की मृत्यु होने तथा आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करवाने के बावजूद कृषि उपज मंडल द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है।पिपली आचार्यान सरपंच महेशचन्द्र आचार्य द्वारा मांग की गई कि चित्तोडगढ एवं भीलवाडा जिले के अनुरूप जिले में कृषि यत्रांð पर अनुदान दिया जावे। वन पिपरडा प्रकरण में यह निर्णय लिया गया कि वन विभाग अपनी भूमि पर दोनो तरफ लकडी की फाटक लगाकर रास्ता चालू रखेगा। सदस्य प्रभु सिंह राठौड़ ने माडा योजनान्तर्गत पशु चिकित्सालय केलवा की मरम्मत करवाने की मांग उठाई।बैठक में बनास नदी से बजरी का ठेका आगामी वित्तीय वर्ष में नहीं किए जाने का निर्णय किया। सरपंच महेश आचार्य ने मांग उठाई कि अनुसूचित जाति के लोगों को दस हजार रुपए कृषि कनेक्शन पर अनुदान दिया जाता है उसी प्रकार जनजाति व्यक्तियों को भी अनुदान दिया जावे। उन्होने विद्यालय और मंदिर में साधारण कनेक्शन दिए जाने की मांग की। एमडी, केलवा, सांगठकला, भाणा, तासोल, कुंवारिया, राज्यावास के सरपंच ने गांवें में पेयजल समस्या को देखते हुए टेंकर व्यवस्था शुरू करने की मांग रखी। बैठक में कृषि विभाग के सतीश चन्द्र गर्ग ने बताया कि जिले का राष्ट्रीय बागवानी के तहत चयन हुआ है। पशुपालन विभाग के डॉ घनश्याम भाई मुरोडिया ने बताया कि पंचायत समिति क्षेत्र में 24 हजार पशुआंð के खुर पका मुंह पका रोगो के टीके लगा दिए गए हैं। बीपीएल श्रेणी में दो हजार चार सौ पचास विद्युत कनेक्शन किए गए। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी मदनलाल योगी, विकास अधिकारी आर के अग्रवाल, तहसीलदार अमृतलाल डामोर ने भी विचार व्यक्त किए।
No comments:
Post a Comment