राजसमन्द। श्री मेवाड़ जैन श्वेताम्बर तेरापंथी कान्फ्रेंस का वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह रविवार को कान्फ्रेंस भवन में अध्यक्ष न्यायविद डॉ बसंतीलाल बाबेल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि पदमचन्द पटावरी थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में लक्ष्मणसिंह कर्णावट, सवाईलाल पोखरना, धर्मेश डांगी, सुरेश चन्द्र कावड़िया, महेन्द्र कोठारी, भीकमचन्द नखत, बाबूलाल कोठारी, बच्छराज सेठिया उपस्थित थे।दो सत्रांð में आयोजित समारोह के प्रथम सत्र में कान्फेंस अध्यक्ष डॉ बसन्तीलाल बाबेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि कान्फेंस विविध सामाजिक प्रकल्पें को पूर्ण करने के लिए कटिबद्ध है। सामूहिक विवाह आज की महत्ती आवश्यकता है जिसमें हर एक का दायित्व बनता है कि इस कार्य को प्रोत्साहित करें।प्रारंभ में महेन्द्र कोठारी कांकरोली ने गत वर्ष के प्रतिवेदन का वाचन किय एवं कोषाध्यक्ष मनोहरलाल बापना ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। संयोजन संगठन मंत्री अशोक डूंगरवाल ने किया जबकि आभार उपाध्यक्ष सुरेशचन्द्र कावडिया ने ज्ञापित किया।समारोह में मासखमण की तपस्या करने वाले, शिक्षा, प्रोफेशन, चिकित्सा, साहसिक कार्य, रक्तदाना, दहेज रहित विवा, साहित्य, पत्रकारिता, समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले महानुभावें का शॉल ओढ़ाकर एवं प्रशस्तिका प्रदान कर सम्मानित किया गया। नाथद्वारा निवासी स्व मनोहरलाल कोठारी एवं स्व गेरीलाल मेहता का मरणोपरांत सम्मान किया गया।
No comments:
Post a Comment