Sunday, January 18, 2009

एसबीबीजे शाखा प्रबंधक और केशियर के खिलाफ रुपए हडपने का मामला

राजसमन्द।जिले के रेलमगरा कस्बे के स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर के शाखा प्रबंधक, केशियर एवं कर्मचारियें के खिलाफ एक सेवानिवृत कर्मचारी ने 31 हजार रुपए छडपने का मामला रेलमगरा थाने में दर्ज करवाया है।पुलिस के अनुसार बिजली विभाग के सेवानिवृत कर्मचारी गोकुल जाट पुत्र कालु जाट ने अदालत में इस्तगासा पेश किया कि उसने पेंशन लोन लिया। लोन लेते वक्त शाखा प्रबंधक तथा केशियर गोविंद गोपाल ने उससे कहा कि अगले 15-16 माह तक बचत खाते से रुपए नहीं उठाए तो उसका पेंशन लोन चुकता हो जाएगा। गोकुल जाट ने बताया कि 16 माह बीत जाने के बाद जब वह पासबुक में राशि अंकन करवाने पहुंचा तो ज्ञात हुआ कि 30 जून 07 के बाद से बारी-बारी उसके बचत खाते से 31 हजार रुपए की राशि निकाल ली गई है। गोकुल जाट ने आरोप लगाया कि शाखा प्रबंधक, केशियर व अन्य कर्मचारियों ने विड्रोल फार्म पर उसके फर्जी हस्ताक्षर कर उक्त राशि उठा ली। अदालत के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है। बिजली के तार चोरी ः जिले के देवगढ़ क्षेत्र के बग्गड़ गांव में चोरों ने दो दिन पहले बिजली के खम्भे से करीब नौ मीटर तार चुरा कर ले गए।बिजली विभाग देवगढ़ के कनिष्ठ अभियंता बृजेन्द्र सिंह ने थाने में रिपोर्ट दी कि गत 16 जनवरी की रात चोरों ने बग्गड़ गांव से नौ सौ मीटर एल्यूमिनियम के तार चुरा कर ले गए।विस्फोटक सामग्री ः देवगढ़ थाना पुलिस ने भारत सिंह का गुड़ा गांव में सोहन लाल पुत्र लच्छू भील को चार जिलेटिन, चार डिटोनेटर एवं फीट फ्यूज बत्ती के साथ गिरफ्तार किया।

No comments: