Tuesday, January 27, 2009

आदिवासी परिवार के मकान में तोड़फोड़ कर आग

राजसमन्द। गणतंत्र दिवस पर जहां सभी लोग जश्न में डूबे हुए थे और देशभक्ति गीतों व फिल्मों का आनंद ले रहे थे वही राजसमन्द जिले के केलवा थाना क्षेत्र के निचली मियारी गांव में जमीन की रंजिश को लेकर आदिवासी परिवार के मकान में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। पीड़ित परिवार ने केलवा थाने में 10-15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।निचली मियारी निवासी कालु भील पुत्र केशु भील ने थाने में रिपोर्ट दी कि 26 जनवरी को वह और उसके पड़ौसी एवं रिश्तेदार सामाजिक बैठक में गए हुए थे। इसी दौरान गांव के वरदी साधू, जवान सिंह, अभय सिंह, नाहर सिंह, मांगीलाल गुर्जर, चैन सिंह, विकास, भीम सिंह, नारूलाल, भगवत सिंह एवं पांच-सात अन्य लोग उनके वहां आए और वहां मौजूद बच्चों को जातिगत अपशब्द कहते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी। बच्चों ने विरोध किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी। तोड़फोड़ के बाद उक्त लोगों ने मकान में आग भी लगा दी एवं पेड़-पौधों को भी नष्ट किया। केलवा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया। इधर मकानों में हुई तोड़फोड़ की फोटोग्राफी भी करवाई।

No comments: