राजसमन्द। समीपवर्ती महासतिया की मादड़ी में केसरीलाल सिरोहिया स्मृति में श्रीकृष्ण गौशाला में तृतीय वार्षिक गौ पूजन समारो कामधेनु गौ रक्षा समिति के मुख्य संरक्षक लहर सिह सिरोहिया की मौजूदगी में हुआ।पंड़ित राधेश्याम के सान्निध्य में महिला सदस्यों एवं गौ भक्तगणों ने गौ पूजन किया। पूजन के उपरांत समिति के ट्रस्ट मण्डल संयोजक रोशनलाल सिसोदिया की ओर से गायों को रजका व लापसी का भोग करवाया गया। इससे पहले समिति के अध्यक्ष डूंगर सिह कर्णावट ने गौशाला स्थापना, प्रगति एवं योजनाओं के बारे में विवरण प्रस्तुत किया। गौशाला के विशेष सहयोग देने पर लहर सिंह सिरोहिया को उपरणा व शॉल ओढ़ाकर गौ माता की छवि प्रदान कर अभिनंदन किया। बैठक में बंशीलाल खटीक, पूर्व विधायक ने माता के महत्व को बतलाया । रमेश टांक ने गोमाता से संबंधित चित्रमय तीन पोस्टरें को प्रदर्शित करते हुए गाय के महत्व एवं गौ सेवा की आवश्यकता पर विशेष उद्बोधन किया। लहरसिंह सिरोहिया ने जोर देकर कहा कि किसान भाई सशक्त होंगे तथी गाय जो कि भारतीय संस्कृति की प्राण है और उसमें सभी देवताओं का वास होता है की रक्षा हो सकेगी। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष जगदीशचन्द्र लड्ढा, सम्पतलाल चोरडिया, रोशनलाल सिसोदिया, देवेन्द्र कुमार सामरा उपस्थित थे। संचालन समिति के मंत्री रामसहायक विजयवर्गीय ने किया।
No comments:
Post a Comment