Saturday, January 24, 2009

हंगामे के बाद कांग्रेस पार्षद वॉक आऊट

राजसमन्द। राजसमन्द पालिका बोर्ड की बैठक में हंगामे के बाद कांग्रेस पार्षद वॉक आऊट कर गए जिससे बैठक की कार्यवाही भाजपा पार्षदें ने पूरी की। वहीं नव निर्वाचित विधायक किरण माहेश्वरी का स्वागत व निवर्तमान विधायक बंशीलाल खटीक का विदाई समारोह भी एकतरफा रहा।पालिका बोर्ड की बैठक में भाजपा पार्षद नरेन्द्र चौधरी ने विवेकानन्द चौराहे के समीप की खांचा भूमि दिए जाने का मामला उठाया जिस पर कांग्रेस पार्षदें ने भी विरोध व्यक्त किया। इ दौरन दोनो पक्ष आपस में उलझ गए। कांग्रेस पार्षदो ने खांचा भूमि की तीनें पत्रावलियें के निरस्त करे का मुद्द उठाया। इस बीच कांग्रेस पार्षद प्रदीप पालीवाल ने विधायक के एक व्यक्तत्वय पर एतराज जताया तथा कहा कि वो अपने शब्द वापस लें इसी हंगामें के बाद कांग्रेस पार्षद नारेबाजी करते बैठक छोड़ बाहर आ गए।बैठक में तामीर स्वीकृति, भूमि रूपान्तरण, निर्माण कार्यें आदि पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किए। पालिकाध्यक्ष अशोक रांका व आयक्त विजयदान चारण ने पालिका द्वारा कराए ज रहे विकास कार्यें एवं विभिन्न योजनाआंð की जानकारी दी।

No comments: