Wednesday, January 21, 2009

झोला छाप डॉक्टरों के खिलाफ हो कार्रवाई

राजसमन्द अखिल राजस्थान चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कर्मचारी महासंघ ने जिले में काम कर रहे झौला छाप डॉक्टर, अप्रशिक्षित चिकित्साकर्मियों द्वारा की जा रही प्रेक्टिस पर अंकुश लगवाने के सम्बन्ध में मंगलवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया।महासंघ के जिलाध्यक्ष शिवलाल ने बताया कि जिले में नर्सिंग होम्स, क्लीनिक इत्यादि में अन्ड्रेंड नर्सिंग कर्मी, रेडियोग्राफर, लेब टेक्निशियन आदि लगे हुए हैं एवं टेंड कर्मी बेरोजगार बैठे हुए है। गांवो-कस्बों आदि में झोला छाप डाक्टर (बंगाली) इत्यादि उनके हुनर को अन्जाम दे रहे हैं तथा क्लीनिक खोलकर बैठे हुए अशिक्षित, गरीब व भोले-भाले लोगों की इलाज के नाम पर ठगी कर पैसा बटोर रहे है ।

No comments: