राजसमन्द। जेके टायर प्रबंधन वर्ग से सीटू द्वारा किए समझौते के विरोध एवं इंटक को फैक्ट्री में मान्यता देने के क्रम में सोमवार को जेके टायर एम्पलाइज यूनियन इंटक की आम सभा जेके फैक्ट्री गेट पर आयोजित हुई।बैठक में मुख्य वक्ताओं ने कहा कि हाल ही में फैक्ट्री प्रबंधन से सीटू ने जो समझौता किया है उससे फैक्ट्री में कार्यरत श्रमिक आहत है। यह समझौता फैक्ट्री में कार्यरत प्रत्येक कार्मिक का शोषण के हालात उत्पन्न करेगा। वक्ताओं ने कहा कि समझौते से आहत कार्मिक अब इंटक के साथ है। वक्ताओं ने कहा कि फैक्ट्री का अधिकांश कार्मिक वर्ग इंटक के साथ है। दोपहर दो बजे से शुरू हुई बैठक करीब ढाई घंटे तक चली। इस दौरान राजस्थान इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष सोहन लाल वैरागी, उपाध्यक्ष सतीश व्यास, हिन्दुस्तान जिंक फेडरेशन के महामंत्री प्रकाश श्रीमाल, पीजी सोमन, महेश सौलंकी, मार्बल स्टोन मजदूर संघ इंटक महामंत्री कैलाश जोशी, जगदीश राठौड़, सज्जन सिंह राव, सुरेन्द्र चौधरी, फैक्ट्री युनियन के बंशीलाल जोशी ने विचार व्यक्त किए। सभा का संचालन नरेन्द्र सनाढ्य ने किया जबकि सचिव भगवत सिंह ने आभार व्यक्त किया। नरेन्द्र सनाढ्य ने बताया कि सीटू के समझौते से आहत कार्मिकों के इंटक के बैनर तले आने से सोमवार को पूरा प्लांट बंद रहा।इंटक की आम सभा के दौरान टकराव की स्थिति के मद्देनजर फैक्ट्री परिसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस जाप्ता तैनात रहा।
No comments:
Post a Comment