राजसमन्द। जिले के गोमती चौराहा पर महिला मंच की ओर से कुम्भलगढ तहसील क्षेत्र की महिलाओ की बैठक के दौरान राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत कुम्भलगढ तहसील क्षेत्र में हो रहे कार्यों में कई अनियमितताआंð का खुलासा हुआ। समस्या समाधा के लिए मंच ने जब अधिकारियों से सम्पर्क किया तो कामकाज की अधिकता दर्शाते हुए बैठक से कन्नी काटते नजर आए।महिला मंच की शकुंतला पामेचा, जमना वैष्णव, शारदा खटीक एवं पुष्पा सिंघवी ने महिलाओ को नरेगा के संबंध में परिवार का मतलब समाना, जॉब कार्ड द्वारा अवेदन करना, रसीद प्राप्त करना, कार्यस्थल पर व्यवस्थाआंð का होना पानी भरने वाले का मस्टरोल के अन्त में नाम होना। सौ दिन पूरा होना, नपती का प्रकार, खाता खुलवाना, मैट का शिक्षित व प्रशिक्षित होना, शिकायत या समस्या आने पर नरेगा कार्यक्रम अधिकारी को सूचित करने की जानकारी देना व समस्याआंð का समाधान कर कार्य के हिसाब से पैसे प्राप्त करने की जानकारी दी। बैठक में आए लोगों ने बताया कि मानावतों का गुडा व सेवत्री से आए लोगो ने बताया कि उनके अभी तक जॉब कार्ड नहीं मिले है। इसी तरह अमरतिया व जोज पंचायत में खाता खुलवाने के 170 व 120 रुपए मैट द्वारा लिए गए। धानीन में लोगों की पासबुक बैंक वालें के पास ही है। धानीन, सेवत्री व जणावद में कार्य बन्द है। सेवत्री में सहायक सचिव नहीं है। किसी भी पंचायत में आवेदन की रसीद नहीं देते हैं। इसी तरह टाडावाडा व जोज में पानी व्यवस्था ठीक नहीं है। ज्यादातर अप्रशिक्षित मेट है। सभी लोगो ने अपनी बात रखते हुए बताया कि कई पंचायतें में छह माह होने पर भी पैसा नहीं मिल रहा है। इसलिए हमें जल्दी पैसा मिले तो हम अपने पवार को चला सकते है।
No comments:
Post a Comment