राजसमन्द। मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर.सी.धरमानी ने कहा कि राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना की सफल क्रियान्विति के लिए सभी कार्यक्रम अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि श्रमिकों को निर्धारित दर से पूरा पारिश्रमिक मिले। धरमानी जिला परिषद में आयोजित नरेगा की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि योजना के तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग को 933.7 लाख के 52 कार्य, वन विभाग को 534 .66 के 38 कार्य, सिंचाई विभाग को 339.26 लाख के 15 कार्य स्वीकृत किए जा चुके है। उन्हेंने विभागों की प्रगति को असंतोषजनक बताया। उन्होंने उपयोगिता प्रमाण पत्रों का शीघता से समायोजन करने के लिए कहा। बैठक में अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, उप वन्य मुख्य जीव प्रतिपालक उदयपुर, सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता सहित समस्त कार्यक्रम अधिकारी व नरेगा कार्मिक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment