Saturday, January 24, 2009

चार घंटे तक फोन एवं सेल फोन सुविधा से वंचित

राजसमन्द। नाथद्वारा-कांकरोली के मध्य भारत संचार निगम लि. की ऑप्टिकल फाइबर केबल कट जाने से शुक्रवार दिन में करीब चार घंटे तक फोन एवं सेल फोन सुविधा से वंचित रहे। वही व्यापारी एवं बैंकों का कामकाज भी प्रभावित हुआ।अपराह्न करीब एक बजे नाथद्वारा-कांकरोली के मध्य बीएसएनएल की ओएफसी क्षतिग्रस्त हो जाने से नाथद्वारा क्षेत्र को छोड़ जिले के सभी स्थानों पर फोन एवं सेलफोन सुविधा ठप हो गई। सूचना मिलने पर उदयपुर से पहुंचे तकनीकी दल ने ओएफसी को पुनः जोड़कर शाम पांच बजे सेवाएं बहाल की लेकिन इसके बाद भी सेल फोन से सेलफोन पर सम्पर्क नहीं हो पा रहा था। बीएसएनएल की सेवा ठप होने से जिले के व्यापारियों को काफी असुविधा हुई वहीं जिले के बैंकों में भी कामकाज प्रभावित हुआ। मण्डल अभियंता पी.सी. गर्ग ने बताया कि ओएफसी केबल कटने की वजह से उपभोक्ताओं को असुविधा हुई। उन्होंने बताया कि उदयपुर क्षेत्र में सर्वर में तकनीकी खराबी के चलते सेल फोन से सेल फोन पर सम्पर्क होने में असुविधा हो रही है। जिला मुख्यालय पर दोपहर एक बजे बीएसएनएल के सेल फोन बंद हो गए तो कई सेलफोन धारक अपने निजी कार्य के लिए अन्य कम्पनी के सेल फोन धारकों को खोजते रहे। इस दौरान आलम यह हो गया कि अन्य निजी कम्पनी की सिम रखने वाले सेलफोन धारक भी अपने सेल फोन का उपयोग रोकने के लिए खुद को बीएसएनएल की सिम धारक बताते नजर आए।बीएसएनएल के सेल फोन और फोन होने के दौरान जिले में कोई हादसा नहीं हुआ अन्यथा ऐसे हालात में पुलिस एवं प्रशासन को सूचित करना भी लोगों को काफी भारी पड़ जाता।

No comments: