Saturday, January 31, 2009

बसंत पंचमी पर बालकों लगा मेला

राजसमन्द। बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में शनिवार को विद्यालयें एवं निजी संस्थानें में विविध कार्यक्रमें का आयोजन हुआ। अणुविभा राजसमन्द में बसंत पंचमी के अवसर पर बालकों का मेला लगा रहा। विविध वेशभुषा में हर्षोल्लास से उछलते कूदते बालक-बालिकाआंð की महक व किलकारियें से वातावरण गुंजायमान होता रहा। बालक अपनी आनन्द की अभिव्यक्ति करते रहे। अणुविभा में निर्मित व सृजित कक्ष प्रवृतियों का प्रभा सनाढय़, संगीता ठाकुर के द्वारा अवलोकन कराया गया। बसंत महोत्सव में उच्च प्राथमिक विद्यालय फोज मोहल्ला नाथद्वारा, राउप्रावि हरिजन बस्ती कांकरोली, शक्ति पब्लिक स्कूल कांकरोली, अणुव्रत बाल भारती बिनोल, गांधी सेवा सदन राजसमन्द, उप्रावि देवथडी, दिव्य ज्योति पब्लिक स्कूल कांकरोली, शारदा पब्लिक स्कूल राजनगर व अन्य विद्यालयें के बालक -बालिकाआंð की सहभागिता रही। आलोक स्कूल में बसंतोत्सव का शुभारंभ प्रशासक मनोज कुमावत व प्राचार्य सुनील त्रिपाठी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। पं. चेतन प्रकाश श्रीमालीने मंत्रोच्चार द्वारा माँ सरस्वती के साथ-साथ पुस्तक, कलम व वाद्य यंत्रांð की पूजा कराई। सरस्वती की प्रतिमा पर विशेष श्रंगार धराया गया। इस पर्व पर विद्यालय की सभी कक्षाआंð में सरस्वती प्रतिमा का श्रंगार व पूजा की प्रतियोगिता आयोजित हुई।विद्या निकेतन प्राथमिक विद्यालय मोही में बसंतोत्सव व सरस्वती जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियें ने मां सरस्वती की प्रतिमा की फूल मालाआंð में सज्जा की तथा प्रत्येक बालक द्वारा पुष्पों से माँ शारदे की अर्चना कर सामूहिक रूप से या कुन्देन्दुतुशार हार धवला.... नामक सरस्वती सूक्त का सस्वर वाचन किया गया। पूजन कार्यक्रम श्रीमती यशवंत कुमारी शर्मा के सान्निध्य में हुआ।कस्बे के आजाद पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राआंð के दल ने संस्था प्रधान बाबूलाल कीर के नेतृत्व में बसंतोत्सव पर्व पर सरस्वती पूजन कर ज्ञान का आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर पूजा कीर, अलका गौराणा, पुष्पा टांक, नीलम पूर्बिया ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

No comments: