Monday, January 26, 2009

शिक्षक संघो ने साझा संघर्ष क ऐलान

राजसमन्द। पंचायती राज के तहत वर्ष 1982 से 90 में नियुक्त शिक्षकें के चयनित वेतनमान विसंगति से उत्पन्न रिकवरी के खिलाफ राजसमन्द जिले के शिक्षक संघो ने साझा संघर्ष क ऐलान किया है। संघर्ष के प्रथम चरण में मंगलवार को जिला कलक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा जबकि तीस जनवरी को महात्मा गांधी बलिदान दिवस पर पुरानी कलेक्ट्री के बाहर सांकेतिक धरना देकर पंचायती राज मंत्री भरत सिंह को ज्ञापन दिया जाएगा। रविवार को आरके गार्डन में रिकवरी से प्रभावित शिक्षकें की बैठक में राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के प्रदेश संयुक्त मंत्री छोटूलाल गुर्जर, राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीराज पालीवाल, संघर्ष समिति संयोजक प्रमोद सिंह चारण, जयसिंह राणावत और राजस्थान प्राथमिक-माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महेश सनाढय़ के सान्निध्य में आयोजित बैठक में संघर्ष की रणनीति को अंतिम रूप दिया गया। लचर व्यवस्था पर रोष ः राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश महामंत्री गिरीराज पालीवाल के सान्निध्य में जिला कलक्टर ओंकार सिंह को श्रीनाथजी की छवि, इकलाई माला भेंट कर अभिनन्दन किया। इस दौरान संघ ने जिला कलक्टर को लचर शैक्षिक व्यवस्था से तथा अधिकारियो की स्वैच्छाचारिता से अवगत कराया। जिलाध्यक्ष शंकर सिंह राजपूत ने बताया कि इस दौरान प्रबोधक, नव नियुक्त प्रबोधकों ने भी कलक्टर का आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधि मंडल में पुष्पेन्द्र चौधरी, चुन्नीलाल तेली, केपी जोशी, ललित कुमार, सोहनलाल सहित कई प्रबोधक उपस्थित थे।

No comments: