राजसमन्द। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री कैलाशचन्द्र जीनगर ने कहा कि दलित वर्ग का सर्वांगीण विकास तब तक संभव नहीं है जब तक कि सरकार उनके हितें के लिए प्रतिबद्ध नहीं हो। जीनगर मंगलवार को काबरी महादेव परिसर में आयोजित भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि भाजपा ने हमेशा दलित उत्थान संबंधी कार्यक्रमें को बढावा दिया एवं आवश्यक सहायता मुहैया करवाई। उन्होने कहा कि कांग्रेस ने दलित वर्ग को मात्र अपना वोट बैंक समझा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोहनलाल चन्देल ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, रेलमगरा प्रधान श्यामलाल चौहान, जिला मंत्री सुखदेव यादव थे।
No comments:
Post a Comment