Saturday, January 31, 2009

मुम्बई के पत्रकार की राजसमन्द में सडक हादसे में मृत्यु, पत्नी सहित तीन घायल

राजसमन्द। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर जिले के केलवा कस्बे के समीप शनिवार शाम एक कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई जिससे उसमें सवार टाइम्स ऑफ इंडिया के पत्रकार विले पार्ले मुम्बई निवासी जवाहर खोदानी (48) की मृत्यु हो गई जबकि उनकी पत्नी उषा (43), बेटी सिद्धि (15) एवं कार चालक विरार निवासी गोविंद पाटिल गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे के बाद राजमार्ग से केलवा आ रहे श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष ललित चोरड़िया ने पुलिस एवं आपातकालीन सेवा 108 को सूचना दी और घायल हालात में पड़े जवाहर खोदानी और चालक गोविंद को कार से लेकर केलवा चिकित्सालय पहुंचे लेकिन वहां सभी कक्षों पर ताला देख कर ललित चोरडिया ने बिना कोई देर किए सीधे आरके चिकित्सालय ले गए।इधर सूचना मिलने पर केलवा थानाधिकारी, आपातकालीन सेवा की एम्बूलेंस मौके पर पहुंची और घायल उषा और सिद्धि को आरके चिकित्सालय लाया गया। आरके चिकित्सालय में उपचार के दौरान जवाहर खोदानी ने दम तोड़ दिया। वहीं घायल उषा, सिद्धि और चालक गोविंद पाटिल को चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर के लिए रेफर कर दिया। इधर सूचना मिलने पर रेडक्रॉस सोसायटी के मानद सचिव राजकुमार दक, समाजसेवी दिनेश चोरडिया भी चिकित्सालय पहुंचे और घायलों के उपचार में सहयोग किया। पुलिस ने खोदानी के परिजनों को सूचना दे दी है। इधर पुलिस ने बताया कि खोदानी और उनका परिवार नाथद्वारा में श्रीनाथजी के दर्शन के उपरांत जयपुर जा रहे थे। तेज ब्रेक की आवाज से चौंक पड़े ः प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाम करीब छह बजे अचानक तेज ब्रेक की आवाज सुनकर वह चौंक पड़े वह कुछ समझ पाते इससे पहले इंडिका कार लहराती हुई पुल से नीचे गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक ने एक मोटर साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में तेज ब्रेक लगाए लेकिन कार अनियंत्रित हो गई और पुल से नीचे गिर गई।डॉक्टरों की संवेदनहीनता ः हादसे के बाद श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष ललित चोरड़िया ने पुलिस को सूचना दी वहीं स्थानीय लोगों ने भी केलवा चिकित्सालय के चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टॉफ को सूचना दी। इसके बावजूद जब घायलों को केलवा चिकित्सालय लेकर गए तो वहां कमरों के ताले लगे हुए थे। डॉक्टरों व नर्सिंग स्टॉफ की संवेदनहीनता पर स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्ति किया।

No comments: