राजसमन्द। भारतीय जनता महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने शनिवार को ग्रामीण क्षेत्रों का तूफानी दौरा किया। वे अरवाड़ा, गुड़ान, कटेचों का गुडा, पीपलांत्री, नमाणा, देवाणा और बडारडा गांवों में मतदाताओं का आभार व्यक्त करने पहुंची।किरण का सभी स्थानों पर गांववासियों ने उत्साह और उमंग के साथ स्वागत किया।किरण ने अधिकारियों को ग्रामीण विकास कार्यों में किंचित भी लापरवाही नहीं बरतने के लिए आगाह किया। इससे पूर्व उन्होंने राजसमंद पालिकाध्यक्ष अशोक रांका और उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा के साथ ऐतिहासिक नौ चौकी स्थल का निरीक्षण किया । उन्होंने कहा कि नौ चौकी में पर्यटन की अपार संभावनाएं है। यहां के बगीचे का विकास करने और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिए। किरण ने राजसमंद के प्राचीन विशम्बर महादेव मंदिर में दर्शन किए।किरण के साथ दौरे में ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष श्रीकिशन पालीवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश पालीवाल, पूर्व मिडिया अध्यक्ष किशोर गुर्जर एवं मोरवड सरपंच श्यामसुन्दर थे।
No comments:
Post a Comment