Friday, January 16, 2009

मांगों के समर्थन में निकाला मौन जुलूस

राजसमन्द। विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ राजमसन्द ने शुक्रवार को विभिन्न मांगो को लेकर गांधीवादी तरीके से मौन जुलूस निकालकर जिला कलक्टर औंकार सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपनी पांच सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा।संघ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमावत ने बताया कि जिले के कुम्भलगढ, नाथद्वारा, आमेट, रेलमगरा, भीम,राजसमन्द के सैकडें विद्यार्थी मित्र गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में एकत्रित हुए जहां संरक्षक राजेन्द्र शर्मा, व्यवस्थापक पृथ्वीसिंह, जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमावत, महासचिव भूपेन्द्र दाधीच, कोषाध्यक्ष मोतीलाल कुमावत, युवा नेता जगदीश पालीवाल ने सम्बोधित किया। मौन जुलूस में विद्यार्थी हाथें में बैनर लिए तथा अपने हाथों में हमारी मांगे पूरी करो-पूरी करो, विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ जिन्दाबाद-िजन्दाबाद, हमें स्थायी रोजगार दो-स्थायी रोजगार दो, समय पर वेतन-पूरा वेतन की अपने हाथें में तख्तीयां लेकर चल रहे थे। जुलूस राजसमन्द के विभिन्न मार्गें से होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचा और कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।

No comments: