Sunday, January 18, 2009

मां भवानी को लगा छप्पन भोग

राजसमन्द। समीपवर्ती बामनहेड़ा गांव में रविवार सुबह से धर्ममयी रंग में रंगा हुआ था। एक ओर जहां भवानी मां एवं चारभुजानाथ मंदिर में बज रही भक्तिमय धुन तो दूसरी ओर महिलाआंð के मंगलगान यहां होने वाले छप्पनभोग झांकी के विशेष आयोजन का संकेत दे रहे थे।समाजसेवी प्रवीण पालीवाल ने बताया कि नारायण पुत्र डालचंद जोशी (बडोदा) एवं मनीष जोशी पुत्र नारायण जोशी के सौजन्य से आयोजित छप्पनभोग झांकी दर्शन आयोजन में रविवार सुबह भवानी माता एवं चारभुजानाथ का विशेष श्रंगार किया गया। मां भवानी को फूलें का श्रंगार धराया गया और सेवा अर्पित कर छप्पनभोग महाप्रसाद का भोग धराया गय। शाम चार बजे परम्परानुसार महा आरती हुई।

No comments: