Thursday, April 30, 2009

पशु चिकित्सा शिविर में 125 पशुओ का उपचार

राजसमन्द। समीपवर्ती भावा ग्राम पंचायत के प्रतापपुरा गांव में विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन पशु पालन विभाग एवं श्री सत्य सांई सेवा समिति राजसमन्द द्वारा किया गया। शिविर में डॉ. पुरूषोत्तम पत्की, नारायण लाल, कन्हैयालाल एवं मांगीलाल ने सेवाएं। उप निदेशक घनश्याम भाई मुरोडिया ने बताया कि शिविर में पांच सौ दस पशुओं को आंतरिक परजीवियों की दवा पिलाई गई। कुल 125 रोगी पशुओं का इलाज किया गया। पांच सौ बीस पशुओं के लिए पशुपालकों को बाह्य परजीवी की दवा वितरित की गई। करीब साठ पशुओं का गर्भ परीक्षण किया गया। इधर रेलमगरा के बामणियां कला गांव में श्रीराम फर्टीलाइजर्स एवं पशुपालन विभाग की ओर से पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

No comments: