Wednesday, April 22, 2009
बाल विवाह रोको अभियान
राजसमन्द। राजसमन्द महिला मंच के तत्वावधान में अप्रेल माह से बाल विवाह रोकने के लिए जिले में अभियान चलाए जा रहे हैं। मंच की शकुन्तला पामेचा ने बताया कि संगठन ने जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया जिसके निर्णय के अनुसार कुंवारियां पंचायत को आदर्श पंचायत के रूप में बाल विवाह नहीं करने के लिए चयनित किया गया। जिसके अन्तर्गत कुंवारियां पंचातय की सरपंच श्रीमती राजेश्वरी सेन के सक्रीय सहयोग से पंचायत के वाडां रे में सम्पर्क, बैठकें व पोस्टर लगाये गये। इसी तरह लापस्या, बागोल, साथिया, कुण्डिया पंचायताें में भी सरपंच, जाति पंच व पंडिता के साथ बैठके करके बाल विवाह रोकने पर चर्चा की गई। इस अभियान में महिला मंच की कार्यकर्ता मंजू खटीक, शारदा खटीक, नोसर रेगर, नन्दुबाई, सुखा लौहार, जमना वैष्णव, पुष्पा सिंघवी व ललिता शर्मा के साथ अनेक मंच की सक्रीय सदस्यों द्वारा भागीदारी निभाई जा रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment