राजसमन्द। समीपवर्ती पीपलांत्री खुर्द गांव के एक कुएं में गिरे दो वन्यजीवों को बचाने का प्रयास किया लेकिन उदयपुर से शूटर के नहीं आने की वजह से वन विभाग ने वन्यजीवों को बाहर निकालने की टास्क शुक्रवार सुबह से वापस शुरू की जाएगी।
सूचना के अनुसार पीपलांत्री खुर्द गांव के सुलभ काम्पलेक्स के सामने इमली वाला कुंआ में गुरुवार दिन में राहगीरों ने वन्यजीवों की आवाज सुनी जिस पर उन्होंने वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग राजसमन्द के सजन सिंह, तुलसीराम सहित अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे 25 फीट गहरे कुएं में गिरे वन्यजीवों को बचाने का कार्य शुरू किया। शाम को वन विभाग कार्मिक तुलसीराम कुएं के अंदर उतरा लेकिन वन्यजीवों को कब्जे में लेने के प्रयास में एक वन्यजीव ने उसे जख्मी कर दिया। वनकर्मी तुलसीराम के अनुसार कुएं में गिरा वन्य जीव बिजु है जबकि स्थानीय लोगों ने पेंथर के शावक होने का दावा किया है। इधर वन विभाग ने वन्यजीवों को बाहर निकालने के लिए उदयपुर के शूटर सत्यवीर सिंह को भी बुलवाया लेकिन समाचार लिखे जाने तक शूटर के राजसमन्द नहीं पहुंचने से वन्यजीवों को बचाने की टास्क शुक्रवार सुबह तक टाल दी गई है। स्थानीय लोगों का मजमा लगा : कुएं में वन्यजीवों को गिरने और वनविभाग द्वारा निकाले जाने की कार्रवाई के सूचना जैसे-जैसे लोगों को मालूम होती गई पीपलांत्री खुर्द व आसपास के गांवों के लोगों का इमलीवाला कुआं स्थान पर मजमा लगता रहा। स्थानीय लोग वनविभाग कार्मिकों को वन्यजीव बाहर निकालने के लिए उपाय भी बताते रहे। स्थानीय लोगों में इस बात का भी भय था कि कुएं में गिरे वन्यजीव पेंथर के शावक है तो निश्चय ही मादा पेंथर भी आसपास में होगी।
सूचना के अनुसार पीपलांत्री खुर्द गांव के सुलभ काम्पलेक्स के सामने इमली वाला कुंआ में गुरुवार दिन में राहगीरों ने वन्यजीवों की आवाज सुनी जिस पर उन्होंने वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग राजसमन्द के सजन सिंह, तुलसीराम सहित अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे 25 फीट गहरे कुएं में गिरे वन्यजीवों को बचाने का कार्य शुरू किया। शाम को वन विभाग कार्मिक तुलसीराम कुएं के अंदर उतरा लेकिन वन्यजीवों को कब्जे में लेने के प्रयास में एक वन्यजीव ने उसे जख्मी कर दिया। वनकर्मी तुलसीराम के अनुसार कुएं में गिरा वन्य जीव बिजु है जबकि स्थानीय लोगों ने पेंथर के शावक होने का दावा किया है। इधर वन विभाग ने वन्यजीवों को बाहर निकालने के लिए उदयपुर के शूटर सत्यवीर सिंह को भी बुलवाया लेकिन समाचार लिखे जाने तक शूटर के राजसमन्द नहीं पहुंचने से वन्यजीवों को बचाने की टास्क शुक्रवार सुबह तक टाल दी गई है। स्थानीय लोगों का मजमा लगा : कुएं में वन्यजीवों को गिरने और वनविभाग द्वारा निकाले जाने की कार्रवाई के सूचना जैसे-जैसे लोगों को मालूम होती गई पीपलांत्री खुर्द व आसपास के गांवों के लोगों का इमलीवाला कुआं स्थान पर मजमा लगता रहा। स्थानीय लोग वनविभाग कार्मिकों को वन्यजीव बाहर निकालने के लिए उपाय भी बताते रहे। स्थानीय लोगों में इस बात का भी भय था कि कुएं में गिरे वन्यजीव पेंथर के शावक है तो निश्चय ही मादा पेंथर भी आसपास में होगी।
No comments:
Post a Comment