राजसमन्द। राजसमन्द संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रासासिह रावत के समीपवर्ती गांव भाणा पहुंचने पर कार्यकर्ताआें ने आतिशबाजी व ढोल नगाडाें के साथ स्वागत किया। भाजपा ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष रामलाल लौहार ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित सभा में सैंकडाें कार्यकर्ताआें एवं ग्रामीणाें ने भाजपा को विजयी बनाने का संकल्प व्यक्त करते हुए देश में आतंकवाद एवं महंगाई को बढावा देने वाली यूपीए सरकार को उखाड फेंकने का आह्वान किया। भाजपा प्रत्याशी रावत ने देश में महंगाई के मौजूदा हालात पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि स्वयं को गरीबाें की पार्टी की दुहाई देने वाली कांग्रेस के शासन में आम जनता त्रस्त हो रही है। उन्होने देश में मजबूत शासन कायम करने एवं देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने के लिए भाजपा को विजयी बनाने का आह्वान किया। सभा को राजसमन्द विधानसभा प्रभारी बंशीलाल खटीक, पूर्व मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण पूर्बिया एवं श्यामसुन्दर मोरवड ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मीलाल कुमावत, उप सरपंच भेरूलाल कुमावत, वार्डपंच देवकिशन, रामचन्द्र, शंकरलाल, भरत पालीवाल सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थि थे।
निर्दलीय प्रत्याशी रावल का दौरा : राजसमन्द संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी मांगीलाल रावल ने बुधवार को पिपरडा, कानादेव का गुडा, फरारा, नाथद्वारा, बडारडा, गुंजोल, कोठारिया आदि गांवो का दौरा कर मतदाताओं से अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने की अपील की। मीडिया प्रवक्ता हितेश रावल ने बताया कि दोरे पर रावत के साथ बसंतीलाल सालवी, तेजपाल यादव, रामकरण रावल, कैलाश कुमावत, मंजू देवी, पारस, रूकमणी, कमला देवी सहित अनेक कार्यकर्ता थे।
निर्दलीय प्रत्याशी रावल का दौरा : राजसमन्द संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी मांगीलाल रावल ने बुधवार को पिपरडा, कानादेव का गुडा, फरारा, नाथद्वारा, बडारडा, गुंजोल, कोठारिया आदि गांवो का दौरा कर मतदाताओं से अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने की अपील की। मीडिया प्रवक्ता हितेश रावल ने बताया कि दोरे पर रावत के साथ बसंतीलाल सालवी, तेजपाल यादव, रामकरण रावल, कैलाश कुमावत, मंजू देवी, पारस, रूकमणी, कमला देवी सहित अनेक कार्यकर्ता थे।
No comments:
Post a Comment