Monday, April 27, 2009

ध्वजादंड पुनर्स्थापना महोत्सव

राजसमन्द। चारभुजानाथ बडा मंदिर में दो दिवसीय पुनर्स्थापना महोत्सव मंगलवार 28 अप्रेल से प्रारंभ होगा। चारभुजानाथ बडा मंदिर राजनगर के नारायणदास, मिठूदास, मांगीदास, द्वारकादास, मनोहरदास एवं कैलाशदास ने बताया कि मंगलवार को राजनगर पुराना बस स्टेण्ड से ध्वजादंड शोभायात्रा के रूप में दोपहर चार बजे से चारभुजानाथ बडा मंदिर लाया जाएगा। तत्पश्चात आरती होगी एवं शाम सात बजे से रात्रि 12 बजे तक घनश्याम वैष्णव एण्ड पार्टी बेगूं वाले भजन प्रस्तुत करेंगे। दूसरे दिन 29 अप्रेल को प्रात: साढे छह बजे मंदिर मेंे हवन होगा तथा प्रात: साढे आठ बजे ध्वजादंड की पुनर्स्थापना होगी तथा दर्शनार्थियाें को प्रसद वितरण किया जाएगा। चारभुजानाथ बडा मंदिर का निर्माण राजा राजसिंह के कार्यकाल के दोरान राजसमन्द झील का निर्माण करने वोल सोमवंशी कारीगराें ने कर वैष्णव पुजारी को सौंपा। तब से इस मंदिर की देखरेख सेवा पूजा का कार्य वैष्णव पुजारी परिवर करते आ रहे हैं। इस मंदिर पर ध्वजादंड पुनर्स्थापना का कार्यक्रम समस्त वैष्णव (वैरागी)पुजारी कर रहे हैं।

No comments: