Sunday, April 26, 2009

फर्जी नम्बर के जरिए ट्रक बेचने के आरोप में एक गिरफ्तार

राजसमन्द। जिले से ट्रक चुरा कर उसे फर्जी नम्बरों के जरिए दिल्ली में बेचने के एक मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार गत 12 जुलाई 2008 को आमेट थाना क्षेत्र से भंवरलाल नामक व्यक्ति की ट्रक चोरी हो गई थी। पुलिस ने मामले की तफ्तीश कर चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उन्होंने कबूल किया कि ट्रक चोरी के उपरांत माण्डल निवासी अशोक वैष्णव व निजाम के जरिए दिल्ली में ट्रक बेचते थे। पुलिस ने इन लोगों को भी गिरफ्तार कर पूछताछ की तो सामने आया कि भंवर लाल की ट्रक को बेचने में माण्डल निवासी सोहन लाल पुत्र रामदयाल भाट का भी हाथ था। सोहन लाल के पास एक ट्रक थी जो उसने वर्ष 2004 में बेच दी। इस बेची हुई ट्रक के नम्बर चोरी से लाई गई ट्रक पर अंकित कर दिल्ली में बेची गई। सोहनलाल ने बेचते समय स्टाम्प पर लिखापढ़ी भी की थी। इस पर एएसआई भंवर सिंह मारवाड़ ने सोहन लाल भाट को माण्डल भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार : राजनगर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में सत्यनारायण पुत्र फतहलाल को गिरफ्तार किया है।

No comments: