देवगढ। नराणा ग्राम पंचायत के रान गांव में आठ नाबालिग बहिनों की मंगलवार को होने वाली शादी रोकने के लिए प्रशासन ने सोमवार को नोटिस जारी किए। विवाह रोकने के लिए निगरानी कमेटी भी गठित की गई है।गांव के एक ही परिवार के नारूलाल प्रजापति की पांच, प्रेमचन्द प्रजापति की दो और प्रकाश प्रजापति की एक नाबालिग लडकी का विवाह मंगलवार को होना था।शिकायत पर प्रशासन व पुलिस अघिकारियों ने रविवार को गांव पहुंच शादी रोकने के लिए समझाया। शादी की संभावना को देखते हुए अभिभावकों को नोटिस जारी किए गए। शादियों को रोकने के लिए निगरानी कमेटी गठित की गई है जिसमें पटवारी, ग्राम सचिव और बीट कांस्टेबल को शामिल किया गया। भैय्यालाल आंजना, दिवेर थानाधिकारी पुलिस मंगलवार को लडकियों के माता-पिता को न्यायालय में पेश कर बाल विवाह नहीं करने के पाबंद कराएगी।
No comments:
Post a Comment