Wednesday, April 29, 2009

गणपति स्थापना के साथ ही भव्य शोभायात्रा

राजसमन्द। अखिल मेवाड हरीवंशीय एवं कीर समाज के संयुक्त तत्वावधान में सोमनाथ भगवान एवं शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समारोह मातृकुण्डिया में शुरू हो गया है। समाज के अध्यक्ष नाथूलाल कीर ने बताया कि मंदिर पर पूजा अर्चना, भूमि पूजन हवन एवं भव्य अनुष्ठान के बाद विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा मेंे महिलाएं 2 51 कलश लेकर बैण्ड बाजों के साथ चल रही थी। वहीं अबीर गुलाल का आनन्द लेते हुए भक्तगण भगवान शिव के जयकारे लगो चल रहे थे। शोभायात्रा बनास नदी के तट पर स्थित शमघाट से शुरू होकर गांव के प्रमुख मार्गों से मंदिर प्रांगण पर पहुंची जहां पंच कुण्डिय रूद्र यज्ञ व हवन के समक्ष रखा गया। जहां हेमाद्रि स्नान भी करवाया गया। इस अवसर पर किशनलाल कीर, मोहनलाल नेनपूरिया, रामलाल ओडन, कालूलाल कुवारिया, माधुलाल कोटडी, लक्ष्मीलाल पोटलां, छितरमल, भवानीराम कुण्डिया, देवीलाल, बद्रीलाल, लेहरीलाल, उदयलाल नाकली भी सेवाएं दे रहे हैं।

No comments: