राजसमन्द। समीपवर्ती भाटोली पटवार मण्डल क्षेत्र के फतहपुरा गांव में बाल विवाह की सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अमले ने एक परिवार को पाबंद किया।
सूचना के अनुसार उपखण्ड मजिस्ट्रेट मगनलाल योगी को शिकायत मिली की भाटोली पटवार मण्डल के फतहपुरा गांव में श्रीलाल भाट अपनी नाबालिग बेटियों की शादी करवा रहा है। सूचना पर कुंवारिया नायब तहसीलदार मदन लाल जीनगर पटवारी रामचंद्र पालीवाल एवं पुलिस दल श्रीलाल भाट के घर पहुंचा जहां उक्त परिवार भावना और डाली उर्फ डिम्पल की शादी की तैयारियां कर रहा था। प्रशासनिक अमले ने नरेगा जॉब कार्ड के माध्यम भावना व डाली की उम्र देखी जिसमें डाली के नाबालिग होना पाए जाने पर नायब तहसीलदार ने श्रीलाल भाट व उसके परिवार को बाल विवाह नहीं करवाने पर पाबंद किया।
सूचना के अनुसार उपखण्ड मजिस्ट्रेट मगनलाल योगी को शिकायत मिली की भाटोली पटवार मण्डल के फतहपुरा गांव में श्रीलाल भाट अपनी नाबालिग बेटियों की शादी करवा रहा है। सूचना पर कुंवारिया नायब तहसीलदार मदन लाल जीनगर पटवारी रामचंद्र पालीवाल एवं पुलिस दल श्रीलाल भाट के घर पहुंचा जहां उक्त परिवार भावना और डाली उर्फ डिम्पल की शादी की तैयारियां कर रहा था। प्रशासनिक अमले ने नरेगा जॉब कार्ड के माध्यम भावना व डाली की उम्र देखी जिसमें डाली के नाबालिग होना पाए जाने पर नायब तहसीलदार ने श्रीलाल भाट व उसके परिवार को बाल विवाह नहीं करवाने पर पाबंद किया।
No comments:
Post a Comment