राजसमन्द। नेहरू युवा केन्द्र की ओर से आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान भागीरथी नवयुवक मंडल उमठी के तत्वावधान में सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया। जिला युवा संघ अध्यक्ष अभयसिंह राव ने बताया कि सात मई को संसद के लिए आम चुनाव होने जा रहे हैं। भारत वर्ष दुनिया का सबसे बडा लोक तांत्रिक देश है और विगत 60 वर्षों से इस देश में लोकतांत्रिक प्रक्रिया मजबूत और प्रभावी बनाने के लिए मतदाताआें की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। लेकिन इसका एक दूसरा पक्ष ये भी उजागर हुआ है कि लगभग 50 प्रतिशत मतदाता इस प्रक्रिया से उदासीन और तटस्थ होता हा रहा है। जो इस देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए अच्छा नही है। मनोज पोरवाड ने कहा कि आतंक और हिंसा के विरूध्द आयोजित राष्ट्रव्यापी युवा अभियान के दौरान ग्राम स्तर से लेकर राष्ट्रस्तर तक युवा मतदाताआें को मतदान के लिए जागरूक तथा अभिप्रेरित करने का एक अभियान हमें संकल्परत होकर चलाना होगा। कार्यक्रम के अंत में जिला युवा संघ प्रवक्ता किशनालाल गाडरी ने 50 युवाआें को गांव में शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओ को प्रेरित करने का संकल्प दिलाया।
No comments:
Post a Comment