Wednesday, April 29, 2009

ध्वजादंड पुनर्स्थापना महोत्सव

राजसमन्द। राजनगर स्थित चारभुजानाथ मंदिर मे ध्वजादंड पुनर्स्थापना महोत्सव शोभायात्रा के साथ सम्पन्न हुआ। मंदिर पुजारी नारायणदास, मिठूदास, मांगीदास, द्वारकारदास, मनोहरदास, केलाशदास ने बताया कि ध्वजादंड शोभायात्रा के रूप में राजनगर बस स्टेण्ड से दाणी चबुतरा, मालीवाडा, भोईवाडा, कलालवाटी होते हुए चारभुजानाथ मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में ऊंट, घोडे भी थे। शोभायात्रा में महिलाएं कलश लिए हुए थी साथ ही चारभुजानाथ की रेवाडी भी निकाली गई तथा रथ के अन्दर मंदिर के मुखिया पुजारी नारायण दास बैठे थे। मंदिर पर ध्वजादंड पहुंचने के उपरान्त आरती व पूजन किया गया। रात्रि आठ बजे से घनश्याम वैष्णव एंड पार्टी ने भजन प्रस्तुत कर श्रोताआें को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस उपरांत प्रात: साढे छह बजे मंदिर में हवन हुआ जिसमें समस्त पुजारी परिवार ने बैठकर आहुतियां दी तथा ध्वजादंड की पूजा अर्चना कर मंदिर के ऊपर चढाया गया। जिसमें प्रहलाद वैष्णव, रमेश वेष्णव, बलवन्त वैष्णव, नटवर वैष्णव, मनोहरदास की महत्वपूर्ण भूमिका रही। दर्शनार्थियाें को प्रसाद वितरण के साथ ही दो दिवसीय ध्वजादंड पुनर्स्थापना महोत्सव का समापन हुआ।

No comments: