Tuesday, April 21, 2009

कांग्रेस प्रत्याशी शेखावत का सघन दौरा

राजसमन्द। राजसमन्द संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गोपालसिंह शेखावत ने मंगलवार को करीब 20 गांवो का दौरा कर जनसम्पर्क किया, जहां प्रत्याशी शेखावत का थाली मादल बजाकर व माला पहना कर स्वागत किया गया। एडवोकेट अतुल पालीवाल ने बताया कि शेखावत ने सियाणा,, जेतपुरा, दोवडा, पनोतिया, सरदारगढ, लोढियाणा, काबरी महादेव, ओलनाखेडा, जिलोला, साकरडा, राछेटी, खाखरमाला, सेलागुडा, गोवल, मादडी, बीकावास, आईडाणा, भागल सहित कई गांवों का सघन दौरा किया जहां शेखावत के साथ कुंभलगढ विधायक गणेश सिंह परमार, जिलाध्यक्ष नारायणसिंह भाटी, ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश शर्मा, नगर अध्यक्ष अरविन्द गेलडा, पीसीसी सदस्य गोपाल जोशी, भरत त्रिवेदी, गायकवाड सिंह, सुरेश पारिक सहित कई पंच सरपंच थे। शेखावत ने जनता को से कहा कि मैं एक किसान हूं, आपकी समस्या को अच्छी प्रकार से जानता हूं। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो कडी से कडी जुडेगी और विकास की गंगा बहेगी।
भाजपा के आरोप बेबुनियाद : राजसमन्द संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्यााशी गोपालसिंह शेखावत व चुनाव अभिकर्ता अतुल पालीवाल ने लोकसभा चुनाव में भाजपा पदाधिकारियाें द्वारा कांग्रेस पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद होकर आधारहीन है। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी का अपना इतिहास है जिसमें पार्टी के कई पदाधिकारी एवं नेताआें ने अपने प्राण देश के लिए न्यौछावर किए है। भाजपा केवल मात्र भावनात्मक बाते उठाकर जनता को गुमराह करने की कौशिश कर रही है। जनता अब इनके बहकावें में आने वाली नहीं है। उन्होने विधायक किरण माहेश्वरी के अजमेर से चुनाव लडने पर भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

No comments: