राजसमन्द। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत उप शाखा राजसमन्द के प्रतिनिधि मंडल ने जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान राजसमन्द को शिक्षकाें की स्कूल संबंधी विभिन्न समस्याआें को लेकर ज्ञापन सौंपा जिसमें विद्यालय में होने वाले निर्माण कार्यों की राशि समय पर स्थानान्तरित हो, ग्रीष्मावकाश में शिक्षक प्रशिक्षणाें के समय का चयन, विद्यालय को जारी विभिन्न मदाें की राशि उपयोगिता प्रमाण पत्राें से संबंधित विद्यालय को उपलब्ध कराने सहित छह सूत्री मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में उपशाखा सभाध्यक्ष महेन्द्र तिवाडी, अध्यक्ष केसूलाल पालीवाल, मंत्री वाहिदनूर खां, जिला संयुक्त मंत्री हरिश चरनाल, पवन कुमार रेगर, धर्मराज मीणा, प्रेम प्रकाश सोलंकी, जगदीश महात्मा, रणजीत कुमावत, हीरालाल कुमावत, श्रीमती पदमा शर्मा, श्रीमती चन्द्रा व्यास आदि शामिल थे।
No comments:
Post a Comment