Sunday, April 26, 2009

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

राजसमन्द। आनन्द मार्ग सेवा राजसमन्द के तत्वावधान में रविवार प्रात: 11 बजे से बच्चाें के लिए श्री चौमुखा महादेव परिसर कांकरोली में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। डॉ विजयकुमार खिलनानी एवं डॉ पुष्पा खिलनानी ने शाम तक 182 बच्चाें की जांच कर दवाईयां वितरीत की। अधिकतर बच्चे छोटी माता व बोदरी माता की तकलीफ के बाद अब कमजोरी से ग्रसित पाए गए। कई बच्चे फोडे-फुन्सी, साधारण मौसमी बीमारियां एवं कुपोषण से पीडित पाए गए। बच्चाें को उपचार के साथ ही रोग से बचाव की स्वास्थ्य शिक्षा की जानकारी भी कराई गई। उप्रावि सन्तोषी नगर की अध्यापिका श्रीमती सुधा सिंह भाटी ने शिविर स्थल पर भीलबस्ती के बच्चाें का उपचार करने में सहयोग किया। शिविर में आचार्य गोपमयानन्द अवधूत, आचार्या विशिष्टा एवं सुबोध मालवीय तथा मधु ने सहयोग किया। अतिकुपोषित बच्चाें के उपचार की व्यवस्था उनके घर पर ही की जाएगी। स्थानीय शिक्षिकाआें एवं सेवा भावी छात्राें के सहयोग से डॉ विजय खिलनानी अति कुपोषित बच्चाें के घर जाकर पूर्ण स्वास्थ्य लाभ के लिए उपचार जारी रखेंगे।

No comments: