Wednesday, April 22, 2009

एक वोट की हार के बाद सीपी जोशी बने रणछोड़ : कल्याण सिंह चौहान

राजसमन्द। भाजपा के नाथद्वारा विधायक कल्याण सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो हार-जीत के प्रभाव से परे हट कर जनता की सेवा करने के लिए नैतिक मूलयें की कसौटी पर खरी उतरती है उन्होने कहा कि चुनाव में जनता का आशीर्वाद मिलता है तो भी सेवा करते हे ओर जनता नकारती है तो भी जनता का आदेश समझ स्वीकार करते हैं लेकिन दायित्वाें से मुह नहीं मोडते।
चौहान ने सीपी जोशी को रणछोड दास की संज्ञा देते हुए कहा कि खून की अंतिम बुंद तक क्षेत्र के विकस का दावा करने वाले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जोशी अभी तक विधानसभा चुनाव की हार को पचा नहीं पाए है ओर लगातार दूसरी हार के डर से राजसमन्द छोड पलायन कर भीलवाडा से लोकसभा चुनाव लड रहे हैं। मीडिया जिला संयोजक मधुप्रकाश लङ्ढा ने बताया कि विधायक कल्याण सिंह चौहान ने राजसमन्द लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी प्रो. रासासिंह रावत के समर्थन में क्षेत्र के नमाना, कुंठवा, मनियाणा, रावाें की गुडली, सलोदा, बिजनोल आदि गांवो का दोरा कर जनसम्पर्क एवं सभाओ को सम्बोधित किया। चौहान ने कहा कि क्षेत्र का विकास कराना मेरा नैतिक दायित्व है। भीषण गर्मी को देखते हुए चौहान ने कहा कि नरेगा में काम करने वाले श्रमिको की परेशानी को देखते हुए कार्य का समय प्रात: सात से एक बजे किया जाना आवश्यक है। जिसकी जल्दी ही घोषणा की जाएगी। जनसम्पर्क के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष नवल सुराणा, कुंठवा सरपंच केसर सिंह, टांटोल पूर्व सरपंच प्रकाश लोढा, कोठारिया सरपंच उंकार सिंह, भाजपा नेता श्यामसिंह झाला, बलबीर सिंह बारहठ आदि उपस्थित थे।

No comments: