Tuesday, April 21, 2009

पुलिस व प्रशासन के बीच चल रही कशमकश खत्म

नवजात का शव निकाल कर पोस्टमार्टम करवाया
राजसमन्द। जिले के कुंवारिया क्षेत्र के भैरूखेड़ा गांव में नवजात के शव को बाहर निकालने के लिए पुलिस व प्रशासन के बीच चल रही कशमकश चौथे दिन खत्म हुआ और परस्पर सहमति के बाद शव निकाल कर पोस्टमार्टम किया गया।
पुलिस एवं प्रशासन के बीच परस्पर सहमति बनने के बाद मंगलवार सुबह करीब साढे नौ बजे उपखण्ड मजिस्ट्रेट व थानाधिकारी की मौजूदगी में भैरूखेड़ा गांव के शमशान में दफन बालिका का शव बाहर निकलवाया गया और डॉ. राजकुमार खोलिया के नेतृत्व में गठित मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। शव का विसरा लेकर उसे फोरेंसिक लेब में भिजवाया जा रहा है। इधर पिछले तीन दिन से पुलिस व प्रशासन के बीच चल रही कशमकश खत्म होने से सभी ने राहत की सांस ली है। उल्लेखनीय है कि गत पांच अप्रेल को जन्मी एक बालिका की मृत्यु होने के बाद मृतका के मामा ने मृतका की मां व दादी के खिलाफ अफीम खिलाकर बालिका की हत्या करने की रिपोर्ट थाने में दी। जमीन में दफन शव को बाहर निकालने की बात पर उपखण्ड मजिस्ट्रेट व थानाधिकारी के बीच में तकरार भी हुई। दोनों द्वारा इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को देने के बावजूद तीन दिन तक कार्रवाई को लेकर उलझन बनी रही।

No comments: