राजसमन्द। समीपवर्ती मोही गांव में सोमवार रात को ट्रैक्टर की मरम्मत के दौरान आग लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। आपातकालीन सेवा 108 ने तत्काल उपचार मुहैया करवा कर उसे राजसमन्द चिकित्सालय पहुंचाया।
आपातकालीन सेवा के ओई सुरेश मेनारिया ने बताया कि रात दस बजे मोही गांव में ट्रैक्टर इंजन का कार्य करते समय माधुलाल पुत्र पन्नालाल भील के कपड़े और बदन डीजल व ऑयल से भीग गए। इसी दौरान मरम्मत कार्य में रोशनी की आवश्यकता होने पर उसने माचिस जलाई जिससे उसके कपड़ों ने आग पकड़ ली और झुलस गया। सूचना मिलने पर आपातकालीन सेवा मौके पर पहुंची और मेडिकल कार्मिक हितेश रेगर और विक्रम सिंह ने माधुलाल को उपचार देकर राजसमन्द चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर के लिए रेफर किया गया। हितेश रेगर ने बताया कि माधुलाल करीब साठ प्रतिशत झुलस गया। आपातकालीन सेवा कार्मिकों ने आमजन से अपील की है कि आग लगने पर आहत व्यक्ति को हवा में भागने नहीं दे अपितु उसे कम्बल की सहायता से जमीन पर लुढकावे और आपातकालीन सेवा को सूचित करे।
आपातकालीन सेवा के ओई सुरेश मेनारिया ने बताया कि रात दस बजे मोही गांव में ट्रैक्टर इंजन का कार्य करते समय माधुलाल पुत्र पन्नालाल भील के कपड़े और बदन डीजल व ऑयल से भीग गए। इसी दौरान मरम्मत कार्य में रोशनी की आवश्यकता होने पर उसने माचिस जलाई जिससे उसके कपड़ों ने आग पकड़ ली और झुलस गया। सूचना मिलने पर आपातकालीन सेवा मौके पर पहुंची और मेडिकल कार्मिक हितेश रेगर और विक्रम सिंह ने माधुलाल को उपचार देकर राजसमन्द चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर के लिए रेफर किया गया। हितेश रेगर ने बताया कि माधुलाल करीब साठ प्रतिशत झुलस गया। आपातकालीन सेवा कार्मिकों ने आमजन से अपील की है कि आग लगने पर आहत व्यक्ति को हवा में भागने नहीं दे अपितु उसे कम्बल की सहायता से जमीन पर लुढकावे और आपातकालीन सेवा को सूचित करे।
No comments:
Post a Comment